in

अब आपका Smartphone बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, महज 300 रुपए से भी कम में जोड़ना होगा यह छोटा सा डिवाइस

अब आपका Smartphone बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, महज 300 रुपए से भी कम में जोड़ना होगा यह छोटा सा डिवाइस

अब आपका Smartphone बन जाएगा प्रोफेशनल कैमरा, महज 300 रुपए से भी कम में जोड़ना होगा यह छोटा सा डिवाइस

वर्तमान में स्मार्टफोन के जरिए फोटोग्राफी का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ रहा है| क्योंकि YouTube Shorts और Instagram Reels के कारण स्मार्टफोन के बेहतरीन कैमरा की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है|

दूसरी और स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट के कैमरे पर विशेष ध्यान देते हुए कई सुधार किए हैं जिस कारण बेहतरीन से बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन बाजार में आ रहे हैं|

एक प्रोफेशनल और अच्छी क्वालिटी के कैमरे के लिए यूजर्स को अच्छी खासी मोटी रकम चुकानी होती है| लेकिन बाजार में इसका लोगों ने सस्ता जुगाड़ भी खोज लिया है|

दरअसल बाजार में कुछ एक्स्ट्रा कैमरा लेंस मिलते हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन के कैमरा के साथ अटैच करके अपने स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी को काफी इंप्रूव कर सकते हैं|

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गैजेट्स और उनकी कीमत के बारे में|

क्या कीमत हो सकती है लेंस की?

वैसे तो कई सारे एडिशनल लेंस अलग-अलग कीमतो पर आते हैं| लेकिन बहुत से लेंसो की कीमत ₹300 से भी कम में शुरू होती है लेकिन ध्यान रखिए इस बजट में आने वाले लेंस के माध्यम से आप DSLR जैसी फोटो की उम्मीद नहीं कर सकते| वही 20,000 रुपए से अधिक की रेंज में भी कई सारे लेंस मौजूद हैं जिनकी परफॉर्मेंस धासु होती है|

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर कई सारे प्रोडक्ट है जिनकी कीमत 279 रुपये से शुरू होती है वही 300 रुपये से कम कीमत वाला LUZWE का 3 in 1 फोटो लेंस मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी उपलब्ध है| इसमें आपको मल्टी कलर ऑप्शन मिल जाते हैं|

इनकी खासियत यह है कि आपने एप्पल के iphone के साथ-साथ android डिवाइसेस में भी अटैच करके फोटोग्राफी कर सकते हैं| बहुत से लेंस में यूजर्स को वाइड एंगल लेंस + 180 डिग्री फिश-आई लेंस और 10X मैक्रो लेंस भी मिल जाता है|

कैसे करते है इस्तेमाल ?

इन्हें आसानी से आप अपने स्मार्टफोन के ऊपर अटैच कर सकते है| आपको बस कैमरा लेंस के ऊपर क्लिप-ऑन करना पड़ता है| वही इसकी खासियत यह है कि यह यूनिवर्सल डिजाइन के साथ आता है जिस कारण इसे किसी भी स्मार्टफोन पर लगाया जा सकता है|

Adcom भी Macro Mobile Phone Camera Lens अपने यूजर्स को ऑफर करता है जिससे कोई भी अपनी फोटोग्राफी को बेहतर बना सकते हैं|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

फिर उपजा गुरुद्वारा श्री टोका साहिब विवाद, कानूनी रूप से व्यवस्था चलाने को लेकर दिया धरना

फिर उपजा गुरुद्वारा श्री टोका साहिब विवाद, कानूनी रूप से व्यवस्था चलाने को लेकर दिया धरना

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट

Xiaomi LED Smart Android TV : महा बचत ऑफर! 40 से 55 इंच के पर 4 हजार रुपये तक की छूट