अब फोन चलाना होगा महंगा: Jio और Airtel ने महंगा किया रिचार्ज! 21 प्रतिशत तक बढ़ी कीमतें
रिलायंस जियो के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मोबाइल टैरिफ में 10%-21% तक बढ़ोतरी की घोषणा की है। बीते कल ही रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाने की घोषणा की थी।
अब फोन चलाना होगा महंगा: Jio और Airtel ने महंगा किया रिचार्ज! 21 प्रतिशत तक बढ़ी कीमतें
तो वहीँ आज एयरटेल ने भी रिचार्ज के दाम महंगे कर दिए है। हालाँकि यूजर्स के पास अभी सस्ता रिचार्ज करवाने के लिए 5 दिन का समय शेष बचा है। जिसके बाद दोनों कंपनियां 3 जुलाई 2024 से मोबाइल टैरिफ में संशोधन करेगी और रिचार्ज 10%-21% तक महंगा हो जाएगा।
अब इतना होगा एयरटेल का रिचार्ज
नए प्लान के मुताबिक, अब 179 का प्लान 199 रुपए जबकि 265 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। प्रीपेड टैरिफ में औसत 70 पैसे प्रति दिन से कम की बढ़ोतरी जबकि पोस्टपेड प्लान में 10-20% तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीँ, 399 वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 में मिलेगा।
अब इतना होगा रिलायंस जियो का रिचार्ज
उधर, रिलायंस जियो ने भी एयरटेल की तरह अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाई है। अब 155 रुपए का सबसे सस्ता प्लान 189 रुपए में मिलेगा जबकि 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा। कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन यानी प्लान के दौरान डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद एक्सट्रा डेटा लेने वाले प्लान्स की कीमतें भी बढ़ा दी है। अब 1GB डेटा ऐड ऑन के लिए आपको 15 की बजाए 19 रुपए चुकाने होंगे।