in

अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग

अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग
अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग

अब मुश्किल नही बिजनेस शुरू करने के लिए फंडिंग जुटना, इसे जान लेंगे तो आसानी से जुटा पाएंगे फंडिंग

आज के समय में देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो खुद का बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन हर किसी की बस की बात नही है कि हर कोई अपना बिजनेस सेटअप कर पाये।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

इसके पीछे कारण है कि बिजनेस को सेटअप करने के लिए काफी भारी पूंजी की जरूरत भी होती है तथा यह हर के बस की बात नहीं है कि पूंजी जुटाई जा सकता है, और ऐसे में कुछ बिजनेस आइडिया शुरू होने से पहले ही दम तोड़ देता है।

तब कुछ बिजनेस बिना फंडिंग के चल नहीं पाते हैं। तथा ऐसे में आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जहां से आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए फंड जुटा सकते हैं।

बिजनेस लोन

आज के समय में बैंक तथा वित्तीय संस्थाएं लोगों को बिजनेस के लिए बिजनेस लोन भी ऑफर करता है। तथा बिजनेस लोन की मदद से लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे के मदद से कदम उठा सकते हैं।

वहीं बिजनेस लोन एमएसएमई, बिजनेस ऑनर, उद्यमियों, खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों, निर्माताओं, स्व-नियोजित पेशेवरों (सीए/डॉक्टरों) तथा कई अन्य व्यावसायिक संस्थाओं के जरिए लिया जा सकता है।

सुरक्षित लोन तथा असुरक्षित लोन

आज के समय में बिजनेस लोन को मुख्य रूप से दो प्रकारों में वर्गीकृत किया जाता है, जैसे सुरक्षित लोन तथा असुरक्षित लोन। सुरक्षित लोन ऐसे ऋण हैं जिनके लिए Collateral/Security की आवश्यकता पड़ता है।

जिसे उधारकर्ताओं को धन प्राप्त करने के लिए ऋणदाता के पास जमा करने की आवश्यकता पड़ता है, हालांकि, असुरक्षित ऋणों के मामले में, बैंक, एनबीएफसी, या किसी अन्य वित्तीय संस्थान के पास किसी भी प्रकार की Collateral/Security जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ता है।

ब्याज दर

आपको बता दे कि बिजनेस लोन पर ब्याज दर अलग-अलग बैंक की अलग-अलग हो सकता है, तथा ब्याज दर आपके लोन लेने की कैपेसिटी तथा लोन चुकाने की कैपिसटी के आधार पर बन सकती है। तथा सामान्य तौर पर बिजनेस लोन की ब्याज दर 10 फीसदी सालाना से लेकर 24 फीसदी सालाना तक भी जा सकता है।

योग्यता

आपको बता दे कि बिजनेस लोन में टेन्योर मिनिमम 1 साल या उससे ज्यादा हो सकता है। तथा इसके अलावा बिजनेस का सालाना मिनिमम टर्नओवर भी चाहिए रहता है, और अलग-अलग बिजनेस के लिहाज से मिनिमम टर्नओवर अलग-अलग हो सकता है।

इसके साथ ही वहीं क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर का होना चाहिए, तथा इसके साथ ही आवेदक का पिछला रिकॉर्ड सही होना चाहिए तथा लोन डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए रहता है।

Written by newsghat

नौकर का वहशीपन : पीट पीट का मार डाली पालतू कुतिया, उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर एफआईआर

नौकर का वहशीपन : पीट पीट का मार डाली पालतू कुतिया, उद्योगपति अरुण गोयल की शिकायत पर एफआईआर

Banking Tips : नहीं चुका पा रहे हैं बैंक लोन तो घबराएं नहीं, ये तरीका अपनाएंगे तो बैंक नही वसूलेगा EMI

Banking Tips : नहीं चुका पा रहे हैं बैंक लोन तो घबराएं नहीं, ये तरीका अपनाएंगे तो बैंक नही वसूलेगा EMI