in ,

अलर्ट : 23 व 24 फरवरी को इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

अलर्ट : 23 व 24 फरवरी को इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

इन कारणों के चलते ग्रामीण व शहरी इलाकों में रहेगा पावर कट…

सुबह जल्दी निपटाएं काम, सहायक अभियंता ने दी ये अहम जानकारी

न्यूज़ घाट/सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के राजगढ़ मार्ग पर नगर निगम सोलन द्वारा वृक्ष काटने के कार्य के दृष्टिगत 23 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अधिशाषी अभियंता विपुल कश्यप ने दी।

इन क्षेत्रों में बिजली बंद…..

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

उन्होंने कहा कि 23 फरवरी, 2021 को इस कारण प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक कोटलानाला, टैंक रोड, आफिसर्स काॅलोनी, खलीफा लाॅज, न्यू कथेड़, फोरस्ट रोड, मतियूल, खनोग, चैंरीघाटी, डिग्री काॅलेज, धोबीघाट तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

ये भी पढ़ें :  आशा कार्यकर्ताओं के खाली पदों के लिए यहां करें आवेदन….

ये भी पढ़ें :  सिरमौर के युवाओं को भारतीय थल सेना में भर्ती होने का सुनेहरा मौका

शास्त्री के बैचवाइज 46 पदों के लिए 2 से 4 मार्च को होगी काऊंसलिंग

इसके अलावा परवाणू से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र विद्युत लाईनों के रखरखाव एवं अन्य कार्यों के दृष्टिगत 24 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को इस कारण प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक सुबाथू रोड, सफरू मोड, शाई गांव, थान भालो, दावला, रौड़ी, कानो, मैसर्ज एमपीसी फार्मा, मैसर्ज आरबीके नेट, मैसर्ज बाबा रिजाॅर्ट, मैसर्ज कर्मा रिजाॅर्ट, मैसर्ज जंगल लाॅज तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति को अगले दिन बाधित किया जाएगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

Written by newsghat

आशा कार्यकर्ताओं के खाली पदों के लिए यहां करें आवेदन…..

आप भी लाभ उठाएं, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना-2019 के साक्षात्कार 4 मार्च को ..