in ,

अलर्ट : 3 फरवरी को इन इलाकों में रहेगा पावर कट

अलर्ट : 3 फरवरी को इन इलाकों में रहेगा पावर कट

डबल सर्किट लाइन के कार्य के लिए रहेगी विद्युत बाधित

न्यूज़ घाट/शिलाई

विद्युत उपमंडल कार्यालय सतौन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल सतौन के अंतर्गत 11 केवी फीडर कमरऊ के गांव चिल्लौन, तिलौरधार, कोटगा, बडवास, कांटी मश्वा, कमरऊ, देवला, शामहा, पामता इलाकों में 3 फरवरी को पावर कट रहेगा।

इस दिन सब डबल सर्किट लाइन सतौन से शिलाई का कार्य होना है। जिसके कारण 3 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी।

Written by newsghat

उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए एसएचओ संजय शर्मा व बीडीओ गौरव धीमान सम्मानित…

“निर्यात जागरूकता कार्यक्रम-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अवसर” का आयोजन…..