in

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन : डीसी

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन : डीसी

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन : डीसी

असंगठित क्षेत्र के कामगार को हर महीने 3000 रुपये पेंशन लाभ के लिए करना होगा ये काम

 

पेंशन सप्ताह के अर्न्तगत प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बारे लोगो को किया जा रहा है जागरुक

जिला सिरमौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 7 मार्च से 13 मार्च 2022 तक पेंशन सप्ताह सप्ताह मनाया जा रहा हैं यह जानकारी उपाय सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।

Sniffers05
Sniffers05

उन्होंने बताया कि जिलावासी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगार को हर महीने 3000 रुपये यानी प्रति वर्ष 36000 रुपए पेंशन प्रदान किया जातीे है।

Bhushan Jewellers 04

इस योजना के अर्न्तगत आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाभार्थियों को पैंशन के लिए हर महीने प्रीमियम देना होगा। जिसके तहत 18 से 29 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55 से 100 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जबकि 30 से 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थी को 100 से 200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान आयु के अनुसार करना होगा।

आवेदन कर्ता के पास पंजीकरण के लिए आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता नंबर होना आवश्यक है। यदि किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर नहीं है तो वह नजदीकी सीएससी पर संपर्क कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी संगठन योजना आदि में शामिल लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके मनोनीत व्यक्ति को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी। इस योजना के पंजीकरण के लिए https://maandhan.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय सेवा डेस्क 14434 पर सर्म्पक कर सकते है।

Written by Newsghat Desk

ओह! बीच बाजार दुकानों में जा घुसी HRTC की बस

ओह! बीच बाजार दुकानों में जा घुसी HRTC की बस

12 मार्च को आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान, डिविलियर्स को भी नई जिम्मेदारी

12 मार्च को आरसीबी को मिलेगा नया कप्तान, डिविलियर्स को भी नई जिम्मेदारी