in ,

आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन व ईपीएफ समय पर नहीं दिया तो सड़कों पर उतरेंगे…

आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन व ईपीएफ समय पर नहीं दिया तो सड़कों पर उतरेंगे…

सुखदेव बने विद्युत मंडल राजगढ़ आउटसोर्स संघ के अध्यक्ष…

सर्वसम्मति से हुए चुनाव, संगठन ने आला अधिकारियों के समक्ष रखी मांगे….

न्यूज़ घाट/राजगढ़

जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक राजगढ़ में संपन्न हुई। बैठक की सुखदेव को राजगढ़ विद्युत मंडल आउट सोर्स संघ का अध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा मुकेश नारग से उपाध्यक्ष, महाकोषाध्यक्ष प्रवीण, मुख्य सलाहकार दीपक चौहान को मनोनीत किया गया।

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

इस दौरान आउटसोर्स विद्युत मंडल राजगढ़ के कार्यकारिणी सदस्य रोहित, धीरज, आदर्श भंडारी ,परेश कुमार, विजय, अरुण, अनुराग, विजेंद्र, सुरेंद्र, वीरेंद्र, निखिल, देशराज, राजेश, संजय पाल, सुरेंद्र, ऋषभ, अंजलि, प्रदीप, जितेंद्र, शुभम, कृष्ण दत्त आदि उपस्थित रहे ।

सभी कर्मचारी कार्यकारिणी समाप्त होने के बाद राजगढ़ अधिशासी अभियंता से मिले और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा।

JPREC-01
JPREC-01

ये भी पढ़ें : जब 12 साल की मासूम ने मां के पास जाने से किया इंकार….

क्यूं है कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से अलग और ज्यादा खतरनाक..

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि उन्हें ना तो समय पर वेतन मिल रहा है और ना ही उनका ईपीएफ कट रहा है।

राजगढ़ एक्सीएन नरेंद्र ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर ओर ठेकेदारों को निर्देश दिए जाएंगे।

कर्मचारियों नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनको समय पर वेतन न दिया गया व समय पर ईपीएफ नही काटा गया तो आउटसोर्स कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैै।

जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि यदि ठेकेदार कर्मचारियों का इपीएफ और वेतन समय पर नहीं दिया जाता तो आउटसोर्स कर्मचारी इसका कड़ा विरोध करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : Crime : पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए उत्पीड़न पर मामला दर्ज…

पुलिस की बड़ी कारवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

Written by newsghat

क्यूं है कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से अलग और ज्यादा खतरनाक…

होली पार्टी कर स्कूल परिसर में छलकाए जाम, मामला दर्ज