Fair deal
Dr Naveen
in ,

आजादी के अमृत महोत्सव पर जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

आजादी के अमृत महोत्सव पर जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन..
Shubham Electronics
Diwali 01

आजादी के अमृत महोत्सव पर जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

जानिए क्या रहा खास…

शिलाई क्षेत्र द्वारा जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

Shri Ram

इस कार्यक्रम में निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और जिला सिरमौर के भूतपूर्व सैनिकों तथा वीरनारियों की समस्याओं को सुना।

सर्वप्रथम निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश ने गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका उसके बाद पांवटा में बन रहे संयुक्त शहीद स्मारक का निरीक्षण किया।

इस कार्य के लिए निदेशक महोदय ने भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा व शिलाई क्षेत्र की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। हमें कभी भी अपने शहीद जवानों और उनकी वीरनारियों को नहीं भूलना चाहिए।

यह शहीद स्मारक हमेशा ही आने वाली पीढ़ियों के लिए, देश के लिए बलिदान दे चुके जवानों की शौर्य गाथा का प्रतीक होगा।

JPERC 2025
Diwali 02

कार्यक्रम में दूरदराज के इलाकों से सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक व वीरनारीयां एकत्रित हुई। सभी ने अपनी समस्याओं को निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश के ब्रिगेडियर एमएस शर्मा के समक्ष रखा।

Diwali 03
Diwali 03

निदेशक महोदय ने सभी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को बड़े ध्यान पूर्वक सुना। और सभी को आश्वस्त किया कि शासन और प्रशासन के साथ मिलकर भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों से संबंधित सभी समस्याओं का गंभीरता के साथ निदान किया जाएगा।

चाहे वे रोजगार का विषय हो या पेंशन तथा अन्य सुविधाओं की समस्या हो। सैनिक कल्याण बोर्ड अपने कर्तव्य का पालन बड़ी गंभीरता और शालीनता के साथ निर्वहन करेगा।

इस जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य सभी भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार से जोड़ना था।

सर्वप्रथम भूतपूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक एसपी खेड़ा और अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने पावटा पहुंचने पर निदेशक का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जबकि उपाध्यक्ष दर्शन सिंह एवं सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू ने संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

उसके उपरांत ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा (रि०), निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश और मेजर दीपक भवन (रि०), उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर ने उपस्थित वीरनारियों को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

हिमाचल प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारीयों को रोजगार से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण हेतु हमीरपुर जाना होता है। लेकिन वर्तमान में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक सिरमौर के दौरे पर उनकी समस्याओं का निदान यहीं कर रहे है।

उन्होंने रोजगार से सभी जानकारियों को उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों के समक्ष रखा और उपलब्ध तथा खाली पड़े पदों से अवगत कराया की भूतपूर्व सैनिक अपनी योग्यता को बढ़ाएं और खाली पड़े पदों पर नौकरी पाएं।

इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर मेजर दीपक भवन (रि०), उपनिदेशक, कल्याण संयोजक जीतराम शर्मा, जेओए संतसिंह, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के संरक्षक कैप्टन (रि०) डॉ एसपी खेड़ा, कोर कमेटी के सदस्य करनैल सिंह, हार्दिक बत्रा, सोमदत्त अत्री, अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत सिंह व सुखविंदर सिंह, के अलावा 13 वीरनारियां, आश्रित तथा सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक के अलावा जिला सिरमौर भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी, धारीदार भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी, नाहन भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

देवभूमि में 15 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी ने…..

देवभूमि में 15 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी ने…..

सिरमौर में कार हादसा, विधायक विनय कुमार की बुआ के बेटे की मौत, शोक की लहर

सिरमौर में कार हादसा, विधायक विनय कुमार की बुआ के बेटे की मौत, शोक की लहर