in

आधे से कम कीमत में खरीदें प्रीमियम 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन

आधे से कम कीमत में खरीदें प्रीमियम 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन

आधे से कम कीमत में खरीदें प्रीमियम 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन

ओप्पो ने आकर्षक कीमतों के साथ बाजार में बेहतरीन उत्पाद

यूं तो बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन फोल्डेबल फोन का अपना एक अलग ही स्वैग है। इन दिनों फोल्डेबल फोन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों के इस क्रेज को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां इस सेगमेंट में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं।

सेगमेंट में पहले से ही सैमसंग-मोटो और हुवावे के डिवाइस मौजूद हैं। इसी कड़ी में अब ओप्पो ने अपने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। फोल्डेबल स्मार्टफोन कौन नहीं खरीदना चाहता, लेकिन महंगा होने की वजह से ये कई लोगों की पहुंच से बाहर है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

यहां मिलेगा आपको आधे दाम में

Sniffers05
Sniffers05

अगर आप फोल्डेबल फोन रखने का सपना देखते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे, तो अब आपका ये सपना सच हो सकता है। दरअसल एक धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन आधी से भी कीमत में मिल रहा है, जो आपके स्टाइल में चार चांद लगा सकता है।

Bhushan Jewellers 03

चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

दरअसल, मोटोरोला का एक धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘Motorola Razr 5G’ ई-कॉमर्स साइट पर आधी से भी कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वैसे तो मोटोरोला रेजर 5G की वास्तविक कीमत 1.50 लाख रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन 40% ऑफ के बाद महज 89,999 रुपये में उपलब्ध है।

लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं होता। फोन पर आप पूरे 15,450 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ भी ले सकते हैं। (नोट- एक्सचेंज बोनस की राशि आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)

यानी अगर आपको पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाता है, तो फोन की कीमत मात्र 74,459 रुपये यानी आधी से भी कम रह जाती है। फ्लिपकार्ट पर ये ऑफर फोन के Polished Graphite कलर पर मिल रहा है।

इसके अलावा भी फोन पर आपको कई बैंक कार्ड ऑफर मिल रहे हैं। आप इस फोन को ₹3,076 प्रतिमाह की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

वोडाफोन ने बदले प्लान, जानकर आप भी हो सकते हैं हैरान….

वोडाफोन ने बदले प्लान, जानकर आप भी हो सकते हैं हैरान….

अवैध खनन पर डीएसपी बीर बहादुर की चाबुक, 5 ट्रैक्टर जब्त, 20 के खिलाफ कारवाई

अवैध खनन पर डीएसपी बीर बहादुर की चाबुक, 5 ट्रैक्टर जब्त, 20 के खिलाफ कारवाई