in

आ रहा हैं 24 मार्च को धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कांटे की टक्कर देगा Ola-Chetak को 150 km की होगी रेंज

आ रहा हैं 24 मार्च को धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कांटे की टक्कर देगा Ola-Chetak को 150 km की होगी रेंज

आ रहा हैं 24 मार्च को धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कांटे की टक्कर देगा Ola-Chetak को 150 km की होगी रेंज

 

24 मार्च को भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ओकिनावा (Okinawa)अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी 90 (Okhi 90) बाजार में उतारने वाली है| इसकी लॉन्चिंग से पहले ही Okhi 90 का टीजर रिलीज हो चुका है|

यह स्कूटर कंपनी का नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है| सोशल मीडिया पर साझा किया गया इस स्कूटर के टीजर में इस स्कूटर के सिर्फ टर्न सिग्नल्स को बताया गया है|

Sniffers05
Sniffers05

वही यह स्कूटर कई फीचर से जैसे इंटीग्रेडेट एलईडी इंडीकेटर्स के साथ एक फ्रंट काउल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एक एलईडी हेडलैंप के साथ आने की संभावना है| साथ ही यह क्रोम से सजाए गए रियरव्यू मिरर, एक स्टेप-अप पिलियन सीट के साथ चंकी ग्रैब रेल, अलॉय व्हील और एक एलईडी टेललाइट के साथ भी आने की भी संभावना है| Okinawa Okhi 90 एक डिजाइन के साथ आने वाला हे जो इसको एक मोटरसाइकिल की तरह स्टाइल प्रदान करेगा|

Bhushan Jewellers 04

होगे एडवांस फीचर्स

Okinawa Okhi 90 कई एडवांस फीचर्स के साथ आ सकता है| स्कूटर में एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जिसमें स्पीड, रेंज, बैटरी चार्ज जैसी जानकारियां देखी जा सकेगी| वही इस स्कूटर को स्मार्टफोन एप्लीकेशन की माध्यम से कनेक्ट भी किया जा सकेगा|

इसके साथ ही, इसमें कई अन्य सुविधाओं की होने की संभावना है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जियो-फेंसिंग, ई-कॉल, डायग्नोस्टिक्स, राइड बिहेवियर एनालिसिस आदि शामिल है|

150km मिल सकती है रेंज

Okinawa Okhi 90 मे लिथियम-आयन बैटरी पैक होगा जो 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर रन कर सकेगा| इसी एक बार चार्ज करने पर आपको 150 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है|

स्कूटर लांच होने के बाद यह एस 1 (Ola S1), सिंपल वन (Simple One), बजाज चेतक (Bajaj Chetak), टीवीएस आईक्यूब आदि जैसे प्रतिद्वंदी कंपनियों को कांटे की टक्कर देगा|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

वाह! बाजार में जल्द आने वाला है Mahindra Bolero लग्जरी टूरिस्ट, स्लीप और किचन सॉल्व के साथ पूरा…

वाह! बाजार में जल्द आने वाला है Mahindra Bolero लग्जरी टूरिस्ट, स्लीप और किचन सॉल्व के साथ पूरा…

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी

सीएम ने 49 करोड़ रुपये लागत की डबल लेन सुंरग की आधारशिला रखी