in

इन खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 11, जाने क्या है खास…

इन खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 11, जाने क्या है खास…

इन खूबियों के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 11, जाने क्या है खास…

कमरा भी पहले से खास, जानदार बैटरी

मोबाइल उपभोक्ताओं के लिये खास खबर यह है कि चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली
इनफिनिक्स (Infinix) ने अपनी नई इनफिनिक्स नोट 11 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है।

इस सीरीज़ में दो फोन नोट 11 और नोट 11S उपलब्ध हो गया हैं। दोनों फोन रेडमी, शियोमी, मोटो और रियलमी के बजट फोन को टक्कर दे सकते है।

क्या है आकर्षक डिटेल, क्यों खास है ओपनिंग..

आपको बता दें कि Infinix Note 11 Series की डिटेल -Infinix Note 11 में 6.7-इंच का ड्यू-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जो कि FHD+ रेजोलूशन के साथ आता है। ये स्मार्टफोन DCI-P3 कलर गैमुट, जो कि 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

वहीं दूसरी तरफ इनफिनिक्स Note 11S में 6.95 का इंच पंच-होल LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो कि Full-HD+ रेजोलूशन है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश स्क्रीन रेट 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है। दोनों स्मार्टफोन 7.9mm थिकनेस के साथ आता है। फोन में मॉडर्न डिज़ाइन के साथ ओवरसाइज़ कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

कैमरे पर भी डालें नज़र, यह भी है पहले से ख़ास..

कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो कि वर्टिकल कैमरा है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। Note 11S में क्वाड LED फ्लैश हो सकता है। दोनों फोन में 1440p वीडियो को 30FPS पर शूट किया जा सकता है। फोन के फ्रंट में दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बेहतर बैटरी और रोम के साथ है ये सेट..

Infinix Note 11 में MediaTek Helio G88 SoC के साथ आता है।जो कि 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है।

वहीं Note 11S Helio G96 SoC के साथ 8GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।

Note 11S में वर्चुअल RAM एक्सपैंशन ऑप्शन दिया जाएगा। पावर के लिए दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आए हैं।

Written by Newsghat Desk

अब नहीं ट्रैक होगा व्हाट्सएप्प स्टेटस, जल्द बदलने वाला है फीचर..

अब नहीं ट्रैक होगा व्हाट्सएप्प स्टेटस, जल्द बदलने वाला है फीचर..

पहले दलित के घर में घुस कर की तोड़फोड़, फिर किया बेइज्जत, 9 गिरफ्तार

पहले दलित के घर में घुस कर की तोड़फोड़, फिर किया बेइज्जत, 9 गिरफ्तार