दो दिन पहले हुआ था संक्रमित, पुलिस जुटी मामले की जांच में….
परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, अब….
न्यूज़ घाट/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला कम नहीं हो रहा है, वहीं इसके चलते लोगों में भय का माहौल है।
प्रदेश के बिलासपुर से ऐसी ही सूचना मिली है। यहां एक संक्रमित शख्स ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय ये शख्स 14 मई को कोरोना संक्रमित हो गया था। उसके बाद से घर पर ही आइसोलेट था। रविवार को उसने घर पर ही फंदा लगाकर जान दे दी।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला ने दम तोड़ा
महिला कर रही थी ये घिनौना काम, अब आई पुलिस के शिकंजे में….
पास पड़ोस : निजी अस्पताल ने छिपाई 65 मरीजों की मौत की जानकारी….
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुवाती जांच में सामने आया है कि ब्रह्म लाल उर्फ ब्रह्मू जिसकी माता का बचपन में ही निधन हो गया था।
उसके बाद उसका पालन- पोषण इसके नाना मंसाराम निवासी गांव साई फरडे डाकघर मंडी मानवा जिला बिलासपुर ने किया था।
फेसबुक पर समाचार व सूचनाएं पाने के लिए Newsghat Facebook Page Like करें…
ब्रह्म लाल अब स्थायी रूप से राजपुरा पंचायत में चंगर पादसी नामक जगह पर परिवार सहित रह रहा था।
परिजनों ने उसे जब फंदा लगाए हुए देखा तोउसे क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले आए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में एक महिला सहित तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत