in ,

एएसआई रामलाल लाइन हाजिर, महिला के साथ किया था अभद्र व्यवहार…..

एएसआई रामलाल लाइन हाजिर, महिला के साथ किया था अभद्र व्यवहार…..

पीड़िता ने सीएम सहित डीजीपी को हुई थी शिकायत….

ये अधिकारी कई पत्रकारों के साथ भी कर चुका था बदसलूकी…

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

पुलिस थाना पांवटा साहिब में महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी एएसआई रामलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं।

एसपी सिरमौर खुशाल सिंह द्वारा गम्भीरता से लिये गए मामले में यह कार्यवाही अमल में लाई गई हैं।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

बता दें कि गत दिनों एएसआई रामलाल के निलंबन को लेकर मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को शिकायत भेजी गई थी।

जिसमें स्थानीय पत्रकारों सहित पांवटा साहिब की वार्ड नंबर 1 में रहने वाली महिला द्वारा सख्त कार्यवाही की मांग की गई थी।

आरोप थे कि उक्त महिला को इस एएसआई द्वारा थाने बुलाकर पीटा गया। जिसमें एक लेडी कॉन्स्टेबल महिला की भी शामिल होने की बात कही गई थी।

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उक्त अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की थी।

गौरतलब हो कि मामले ने तब तूल पकड़ा जब महिला पिटाई मामले को कवर करने गए एक पत्रकार के साथ भी एएसआई द्वारा न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि उसे थाने में बंद करने की धमकी भी दी गई।

ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

जयराम सरकार : निजी स्कूल फीस को लेकर क्या रहा सरकार का फैसला..

जिसके बाद पत्रकारों ने आपातकालीन बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को एएसआई रामलाल की शिकायत भेजी थी।

हालांकि, बताया जा रहा है कि एएसआई रामलाल पहले ही नाहन लाइन में कार्यरत था, जहां से उसे कुछ समय को पांवटा साहिब थाना लाया गया था।

इस बारे में डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि एएसआई रामलाल को वापिस लाइन में भेजा गया हैं।

Written by newsghat

पांवटा साहिब : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

अलर्ट : 17 व 18 मार्च को इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद