in ,

ऐसे बनाएं गौशालाओं को स्वावलंबी, डीसी डॉ आरके परुथी ने दिए टिप्स…..

ऐसे बनाएं गौशालाओं को स्वावलंबी, डीसी डॉ आरके परुथी ने दिए टिप्स…..

ऐसे बनाएं गौशालाओं को स्वावलंबी, डीसी डॉ आरके परुथी ने दिए टिप्स…..

माता बाला सुंदरी गौशाला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

पढ़ें, वो बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए….

न्यूज़ घाट/नाहन

जिला सिरमौर के नाहन स्थित माता बाला सुंदरी गौशाला में आज गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जिला के सभी गौशालाओं के समन्वयकों ने भाग लिया। डॉ परूथी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गाय के गोबर व गोमूत्र से बने मूल्यवान पदार्थों को बेचकर गौ सदनों को आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने बताया कि गाय के गोबर व गौ मूत्र के मिश्रण से धूप, हवन सामग्री व फोन में लगाए जाने वाले एंटीरेडिएशन चिप बनती है जिसका बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त हो रहा है।

आगामी दिनों में सभी गौ समन्वयकों को इन पदार्थों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इन वस्तुओं को बनाने के लिए जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आय दिन सड़कों पर दुर्घटना हो रही है।

उन्होंने बताया कि गाय के गोबर व गौ मूत्र से बने पदार्थों के अच्छे दाम मिलने पर लोग अपने पशुओं को आवारा नहीं छोडेगें।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता वैद्य राजेश कपूर ने गाय के गोबर व गोमूत्र से बनने वाले पदार्थों जैसे गौ मूत्र अर्क, पंचगव्य, उबटन, हवन सामग्री, धूप, साबुन, केश तेल, चटाई आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह सभी पदार्थ देसी नस्ल की गाय के गोबर व गौ मूत्र के मिश्रण से बनी होनी चाहिए।

उन्होंने लोगों को देसी गाय पालने का संदेश देते हुए बताया कि देसी गाय के गोबर व गौ मूत्र से बनी खाद कृषि भूमि की उर्वकता बढ़ाती है।

उन्होंने बताया कि गाय के गोबर व गौ मूत्र से बने पदार्थोंं जैसे गौ मूत्र अर्क के इस्तेमाल से कई गम्भीर रोग ठीक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें : भाई ने बेरहमी से पीट पीट कर बहन को उतारा मौत के घाट…

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन….

गाय के गोबर व गौ मूत्र से बन चटाई पर पैर रख कर बैठने से बीपी व शूगर की बिमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए लाभादायक है।

इसके अतिरिक्त गाय के गोबर व गौ मूत्र से कई प्रकार के कोस्मेटिक्स भी बनाए जा सकते है और खाना बनाने के लिए ईधन के रूप में भी गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस अवसर पर उप निदेशक पशुपालन डॉ नीरू शबनम, एसपीसीए कोषाध्यक्ष आरपी बंसल, तकनीकी सदस्य सतीश राणा, कार्यकारी सदस्य सुनील गौड भी उपस्थित रहे।

Written by newsghat

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

आक्रोश : महिलाओं ने किया अधिकारी का घेराव….

Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….

Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….