in

कब आएगा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के लिए आपका नंबर…

हिमाचल में अभी तक 32 लाख में से 40 हजार को लगी वैक्सीन…

यही रही रफ्तार तो अभी लग सकती है देर..

न्यूज़ घाट/शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी 40 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगी है। जबकि वैक्सीन लगवाने वाले 32 लाख लोग हैं।

राज्य में 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की यही रफ्तार रही तो पहली डोज लगाने में ही सरकार को तीन महीने लग जाएंगे। प्रदेश में वैक्सीन की कमी चल रही है।

आधिकारिक सूत्रों की माने तो अभी वैक्सीन की सप्लाई भी कम आ रही है। सरकार के पास अभी सिर्फ 65 हजार वैक्सीन की डोज ही है, जबकि वैक्सीन लगवाने वाले 32 लाख लोग हैं।

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौत…

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कैसा रहेगा मौसम….

ऐसे में अभी तक दूसरी डोज का कोई पता ही नहीं है। अभी 40 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगी है।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

वैक्सीन की कमी के चलते ही सरकार ने सप्ताह में दो दिन वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में 31 मई तक यह वैक्सीन खत्म हो जाएगी। इसके बाद कब लोगों को डोज लगेगी, इस पर संशय है।

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने व शादियों पर क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर

अब उचित मूल्य की दुकानों को खुलने-बंद करने की समयावधि की निर्धारित….

हालांकि प्रदेश सरकार ने जून में 1,19,760 डोज खरीदने का फैसला लिया है। प्रदेश में 45 साल से ऊपर और फ्रंट लाइन वर्करों की अपेक्षा 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी औपचारिकताएं की हैं।

पहले रजिस्ट्रेशन, उसके बाद स्लॉट बुक कराने की माथापच्ची करनी पड़ रही है। उसके बाद भी स्लॉट बुक नहीं हो रहे।

शर्मनाक : जब बुजुर्ग महिला का शव डंडे से बांध सड़क तक पहुंचाना पड़ा…

पास पड़ोस : बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के केस, अब व्हाइट फंगस का भी खतरा..

प्रदेश में अब तक इस उम्र के लोगों को दो दिन 17 मई को 20547 और 20 मई को 19796 वैक्सीन लगाई गई थी। हिमाचल को 1 लाख 7 हजार के करीब वैक्सीन मिली थी।

हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि 31 मई तक वैक्सीन लगाने का शेड्यूल तय हुआ है। इसके लिए वैक्सीन है। सरकार जून में वैक्सीन खरीदेगी। प्रदेश में वैक्सीन की कमी है।

हिमाचल में ब्लैक फंगस के दूसरे मामले की पुष्टि…

हिमाचल सरकार ने भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया….

ब्लैक फंगस क्या है..? ब्लैक फंगस के लक्षण व उपचार क्या हैं ?

Written by newsghat

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कैसा रहेगा मौसम….

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ कारवाई….