कालाअंब में भीषण सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, दो PGI रेफर
कालाअंब, 30 अप्रैल: हिमाचल-हरियाणा सीमा पर कालाअंब-सढ़ौरा मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने तीन परिवारों को दहला दिया। कार और ट्राले की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
हादसा रात करीब 11 बजे हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ। शिलाई की कार (HP851824) में सवार पांच युवक किसी कार्य से जा रहे थे। अचानक उनकी कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
मृतकों की पहचान शिलाई के अनिकेत, पुत्र जगत सिंह, और चंबा के विशाल व अतुल के रूप में हुई। घायल प्रवीण और प्यार सिंह को जगाधरी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया।
सढ़ौरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल के दृश्य बेहद दर्दनाक थे, जो हादसे की भयावहता को दर्शाते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना प्रभारी ने हादसे में तीन मौतों की पुष्टि की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक कालाअंब की एक कंपनी में काम करते थे। हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाता है। स्थानीय लोग और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने ट्राले चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पूरी होने पर ही हादसे की पूरी तस्वीर सामने आएगी।