दिल्ली जांच के लिए भेजे गए सैंपल से हुई पुष्टि….
दिल्ली भेजे गए 550 नमूनों में से 36 की आई रिपोर्ट….
न्यूज़ घाट/शिमला
प्रदेश से दिल्ली जांच के लिए भेजे गए 550 सैंपल में से 36 की रिपोर्ट शनिवार को आ गई हैं। जिसमें 5 नए सैंपल में यूके वैरिएंट की पुष्टि हुई हैं।
इनमें 4 सिरमौर जिला के नाहन नर्सिंग कॉलेज से है, जबकि एक अन्य मामला किसी और जिला से है।
इससे पूर्व सोलन से एक महिला डाक्टर के सैंपल जांच के लिए दिल्ली एम्स भेजे गए थे। जिसमें यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी।
बता दें कि कुछ समय पहले ही साथ लगते पंजाब में यूके स्ट्रेन के कई मामले रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना के यूके स्ट्रेन ने सरकार व अधिकारियों की चिंताए बढ़ा दी हैं।
गौर हो की दिल्ली से अभी 514 के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल में यूके स्ट्रेन के काफी मामले और आ सकते हैं।
हिमाचल में कोरोना का यूके स्ट्रेन मिलने से अब अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। हिमाचल से ज्यादातर सैंपल अधिकारियों ने बॉर्डर जिलों से लिए हैं।
चिंता का विषय यह है कि नये स्ट्रेन में मरीज को रिकवर होने में काफी समय लग रहा है। डॉक्टरों की भी मरीज को ठीक करने में मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत….
कोरोना अपडेट : सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 122 को कोरोना….पढ़ें रिपोर्ट
Jobs : ड्राईवर के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई….
इस स्ट्रेन से अब मृत्यु दर भी अधिक होने की आशंका है। नए स्ट्रेन के एक मरीज का कोरोना पॉजिटिव आने से उसके पीछे 11 से 12 लोग चपेट में आ रहे हैं। इसलिए हर लिहाज से यह नया स्ट्रेन काफी खतरनाक माना जा रहा है।
एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि दिल्ली जांच के लिए भेजे गए लगभग 550 सैंपल में से अभी तक 36 सैंपलों की रिपोर्ट आई है। इनमें से 6 लोगों में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। जिसमें 5 लोग की रिपोर्ट शनिवार और एक सैंपल की रिपोर्ट कुछ दिन पहले आ चुकी थी।
ये भी पढ़ें :Police Action : एक घंटे में गिरफ्तार दोनों फरार तस्कर गिरफ्तार…
Suicide : अब नवविवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या….
Suicide : युवती ने टॉयलेट हार्पिक निगलकर किया आत्महत्या का प्रयास