in ,

कोरोना कहर-2 : तिब्तीयन कॉलोनी में 15 सहित 22 नए मामले…

कोरोना कहर-2 : तिब्तीयन कॉलोनी में 15 सहित 22 नए मामले…

कफोटा, माजरा व औधोगिक क्षेत्र गोंदपुर से भी आए नए मामले शामिल

पांवटा साहिब में थम नहीं रहे कोरोना संक्रमण के मामले…..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर में कोरोना लहर थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पांवटा साहिब के तहत गिरिपार के तिब्बती सेटलमेंट व मोनेस्ट्री पुरुवाला बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

आज शुक्रवार को फिर पौण्टा क्षेत्र से 22 नए मामले आये है जिनमें 15 तिब्तीयन मोनेस्ट्री पुरुवाला से शामिल हैं।

बता दें कि कल के बचे हुए टेस्ट सैम्पल 103 में से 78 नेगेटिव व 22 पॉजिटिव आये हैं। जबकि 3 सैम्पल रिजेक्ट किये गए हैं।

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

इन नए मामलों में गिरीपार क्षेत्र के कफोटा दुगाना, पातलिओ, माजरा, गोंदपुर, बातामंड़ी, किशनपुरा आदि से नए संक्रमित शामिल हैं। जबकि 15 नए मामले तिब्बती सेटलमेंट व मोनेस्ट्री पुरुवाला से है।

गौरतलब हो कि उपमंडल के तहत तिब्तीयन कॉलोनी पुरुवाला बूरी तरह प्रभावित थी। जबकि बीते कल तिरुपति फार्मा कंपनी भी चपेट में आई हैं।

ये भी पढ़ें : कोविड टेस्ट को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा, युवाओं ने की नारेबाजी…..

ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद

Written by newsghat

कोविड टेस्ट को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा, युवाओं ने की नारेबाजी…..

तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने की जल्द घोषणा करे सरकार….