कोरोना कहर-2 : सिरमौर में कोरोना से एक मौत के साथ 39 नए पॉजिटिव, एक मौत
पांवटा साहिब बना कोरोना गढ़, तिब्तीयन कॉलोनी के बाद उद्योगों में बढ़े मामल
92 सैम्पल पुनः टेस्ट के लिए रिपीट किए…
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
सिरमौर में धौलाकुंआ निवासी 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हुई हैं। शुक्रवार को देर रात्री आई रिपोर्ट बाद इस एक मौत के साथ साथ जिला मे कोरोना के 39 नए मामले भी सामने आए हैं।
जानकारी अनुसार जिला सिरमौर मे बढ़ते कोरोना मामलों ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ा दी हैं। यहां दिन प्रतिदिन कोविड-19 मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही हैं।
शुक्रवार को धौलाकुंआ निवासी 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई हैं। वह व्यक्ति किडनी की बीमारी से भी जूझ रहा था।
जिसे पहले पांवटा व फिर नाहन दाखिल किया गया था। जहां उसका कोरोना टेस्ट हुआ औऱ वह पासिटिव पाया गया।
जिला से कल भेजे गए कुल टेस्ट 1499 में से 39 पॉजिटिव आये हैं। जबकि 92 टेस्ट अभी प्रोसेसिंग मे हैं।
बता दें कि कल के नए सैम्पल 575 में से 481 नेगेटिव व एक पॉजिटिव पाया गया। जबकि एक सैम्पल रिजेक्ट व 92 सैम्पल रिपीट किये गए हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : तिब्तीयन कॉलोनी में 15 सहित 22 नए मामले…
कोरोना कहर-2 : हिमाचल में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद
इसके अलावा आरएटी टेस्ट सैम्पल 914 में से 15 पॉजिटिव व साई अस्पताल नाहन द्वारा लिए गए 9 टेस्ट सैम्पल में से एक पॉजिटिव पाया गया।
इससे पूर्व गुरुवार के बचे हुए टेस्ट 103 में से 22 पॉजिटिव पाए गए, जो सभी पांवटा क्षेत्र से शामिल थे। जिनमें 15 कोरोना गढ़ बन चुका तिब्तीयन कॉलोनी पुरुवाला शामिल था।
अब जिला सिरमौर में 166 एक्टिव मामले हैं। जिनका उपचार चल रहा हैं। जबकि बीते कल 14 लोगों ने कोरोना जंग भी जीती हैं।
ये भी पढ़ें : 5 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एसआईयू टीम ने की कारवाई…..