in

कोरोना संक्रमण के बाद क्या दिमाग पर हो सकता है ये असर…

कोरोना संक्रमण के बाद क्या दिमाग पर हो सकता है ये असर…

कोरोना संक्रमण के बाद क्या दिमाग पर हो सकता है ये असर…

वैज्ञानिकों ने किया रिसर्च तो मिले ये अहम नतीजे

कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों में रिकवरी के बाद मेमोरी लॉस, मूड स्विंग और दूसरे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हो रहे हैं।

वैज्ञानिक इसका कारण कोरोना से दिमाग को होने वाले नुकसान को मान रहे हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया नेशनल प्रीमिटिव रिसर्च सेंटर ने एक नई स्टडी में इस बात की पुष्टि की है।

BMB01

इस को लेकर रिसर्चर्स ने बंदरों पर एक प्रयोग किया है, जिसमें पाया गया कि कोरोना वायरस उनके brain cells को खत्म कर देता है। यही नहीं यह समस्या इंसानों में भी देखने को मिल सकती है।

आखिर क्यों की गई रिसर्च

Radhika Beauty 01
Bhushan Jewellers 04

न्यूरोलॉजी प्रोफेसर जॉन मॉरिसन ने बताया कि कोरोना वायरस के मूल रूप को समझने के लिए उसे बंदरों में इंजेक्ट किया गया था। रिसर्च में पता चला कि वायरस जानवर के फेफड़ों और टिशूज को संक्रमित करता है।

उन्हें आशंका थी कि वायरस दिमाग को संक्रमित करने में भी सक्षम है। इसलिए उन्होंने अपनी रिसर्च की दिशा बदली। वैज्ञानिकों की एक टीम के साथ मिलकर मॉरिसन ने संक्रमित बंदरों के दिमाग को स्टडी किया।

रिजल्ट में पाया गया कि कोरोना बंदरों की दिमाग की कोशिकाओं को संक्रमण नष्ट कर देता है। संक्रमण सबसे पहले नाक और फिर दिमाग तक पहुंचता है और धीरे-धीरे यह दिमाग के हर कोने में पहुंच जाता है।

मॉरिसन के अनुसार कोरोना इंसानों की तुलना में जानवरों में हल्के लक्षण पैदा करता है। रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि कोरोना संक्रमण बूढ़े या डायबिटीज के शिकार बंदरों में ज्यादा फैला।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों में भी संक्रमण का यही पैटर्न देखने को मिलता है। इसी कारण कोरोना से रिकवरी के बाद भी मरीज लॉस ऑफ स्मेल, ब्रेन फॉग, मेमोरी लॉस और मूड में बदलाव का अनुभव करते हैं।

कोरोना से रिकवरी के बाद मरीजों में मेमोरी लॉस और मूड में बदलाव की समस्या देखी गई है। कोरोना से रिकवरी के बाद मरीजों में मेमोरी लॉस और मूड में बदलाव की समस्या देखी गई है।

कोरोना से दिमाग में जम सकते हैं खून के थक्के

इससे पहले हुई कुछ रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना से दिमाग में खून के थक्के जम सकते हैं और ब्लीडिंग भी हो सकती है। इससे स्ट्रोक आने की आशंका होती है।

ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन की प्रोफेसर जेनिफर फ्रंटेरा कहती हैं कि कोरोना के बाद भी बहुत से लोग इसके साइड इफेक्ट्स से जूझ रहे हैं। उनकी एक रिसर्च के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने वाले 13% से ज्यादा मरीजों में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हुए।

6 महीने बाद की फॉलो-अप स्टडी में भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इनमें ज्यादातर लोग बूढ़े और गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। फ्रंटेरा कहती हैं कि संक्रमण ऐसे ही फैलता रहा तो लोगों में समय से पहले ही अल्जाइमर होने का खतरा बढ़ जाएगा।

ये हैं बचाब के उपाय

विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना से पीड़ित उन मरीजों के दिमाग को जल्दी स्कैन कर लेना चाहिए, जो पहले से ही गंभीर बीमारियों की चपेट में हैं।

एक बार मानसिक बीमारी होने पर उससे रिकवर होना बहुत मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं वर्तमान समय में कोरोना से लड़ने का सबसे कारगर उपाय कोविड प्रोटोकॉल पालन करना और वैक्सीन लगवाना है।

Written by Newsghat Desk

भूख से रोता रहा बेटा, और मां ने कमरे में…

भूख से रोता रहा बेटा, और मां ने कमरे में…

कमरऊ- नही रहे सिरमौर माईन ऑनर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान

कमरऊ- नही रहे सिरमौर माईन ऑनर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान