कोलर पंचायत में पहुंचे युवा नेता जयदीप शर्मा, इस गांव के लिए सरकार से की यह मांग
सिरमौर जिला के युवा कांग्रेस नेता जयदीप शर्मा जनसंपर्क अभियान के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की कोलर पंचायत के गढ़ीवाला गांव में पहुंचे।
अपने इस दौरे के दौरान जयदीप शर्मा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। जयदीप शर्मा ने मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि उक्त गांव में सभी गरीब परिवार रहते हैं और उनकी सहायता के लिए यहां शीघ्र एक सिलाई सेंटर खोला जाए, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके और उन्हें रोजगार का साधन मिल सके।
जयदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार हर पंचायत में शौचालय बना रही हैं, परंतु इस गांव में गरीब लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाई है। सरकार और प्रशासन को शीघ्र से शीघ्र इनके लिए भी शौचालय बनवाने चाहिए चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस गांव में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह द्वारा स्कूल खोला गया था। पानी की समस्या दूर करने को हैंडपंप लगवाए गए। हर घर में यहां बिजली उपलब्ध नहीं थी और यहां लोगों की सुविधा के लिए बिजली पहुंचाई गई। कुछ बचे हुए काम बीजेपी को भी इन गरीब लोगों के लिए करने चाहिए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मंजूर अली खान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश, अवल खान, मौजूदिन, यामीन, मोहित शर्मा, बसीर अली, अवल्शन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।