in ,

क्यूं 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है यूके का नया कोरोना स्ट्रेन….

क्यूं 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है यूके का नया कोरोना स्ट्रेन….

चिंतित प्रदेश सरकार जिला चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश….

15 अप्रैल के बाद क्यूं बढ़ सकते हैं मामले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट….

न्यूज़ घाट/शिमला

जिला सोलन की एक डॉक्टर में यूके के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने से प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। यूके का नया स्ट्रेन पहले वाले वायरस से 70 फीसदी अधिक खतरनाक माना जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट….

प्रदेश सरकार ने नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने सोलन की डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की तलाश करने और उनके सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।

JPREC-01
JPREC-01

क्यूं खरनाक है कोरोना का नया स्ट्रेन…

जहां एक और कोरोना का नया यूके स्ट्रेन पहले से 70 फीसदी खतरनाक है, वहीं ये स्ट्रेन सीधे दिल और फेफड़ों पूरी तरह से प्रभावित करता है।

ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब में तीसरे दिन फिर कोरोना से मौत

चेतावनी : अगर ऐसा किया तो निजी स्कूल की संबद्धता होगी रद्द….

अपराध : महिला की बुरी तरह पिटाई, अध्यापिका सहित 3 पर गंभीर आरोप…

नया स्ट्रेन मिलने के बाद से सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमें और सतर्कता बरतने की जरूरत है, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

सोलन जिला को लेकर इसलिए बढ़ी चिंता…

सोलन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 673 है। इतना ही नहीं बल्कि लगातार मामलों के बढ़ने का सिलसिला जारी है।

नए स्ट्रेन ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह चुनावों में लोगों की भीड़ उमड़ी है। उससे 15 अप्रैल के बाद मामले और ज्यादा बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : अब प्रदेश के पैट्रोल पंप व गैस स्टेशनों पर भी शराब की बिक्री….

अलर्ट : सभी तरह के वाहनों के लिए 25 अप्रैल तक बंद रहेगी ये सड़क….

Written by newsghat

कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब में तीसरे दिन फिर कोरोना से मौत

नही रहे सहायक जिला न्यायवादी राजेंद्र शर्मा…..