खत्म हो सकता है, किसान आंदोलन…..?
आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, MSP पर फँसा है पेंच…
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि किसान पूरी तरह से आंदोलन को स्थगित कर दें।
हालांकि तमाम किसान और किसान नेता आंदोलन स्थल को छोड़ चुके हैं परन्तु यह संख्या उतनी नही है कि यह मान लिया जाये कि आंदोलन स्थगित हो गया है परंतु उम्मीद है कि जल्द ही आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय हो सकता है।
आज होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक..
सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक कुछ बिंदुओं पर अस्पष्टता को लेकर किसान लगातार असमंजस में हैं और आंदोलन को पूर्णतया समाप्त करने की इच्छा में नहीं है।
इसी संदर्भ में आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होनी है जिसमें आगे क्या करना है यह तय किया जायेगा, उम्मीद है कि आज की बैठक में आंदोलन को पूर्णतया स्थगित करने का निर्देश दे दिया जाये।
MSP पर फँसा है पेंच…
यूँ तो सरकार ने सभी तीनो कृषि कानून वापस ले लिये हैं और सरकार की अन्य कई मांगों को भी स्वीकार कर लिया है परंतु MSP का मुद्दा अभी तक हल नही हुआ है और यहीं पर पूरा पेंच फँसा हुआ है।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है अगर कल को कुछ होता है तो वह किसके पास जायेंगे,अतः MSP पर स्थिति स्पष्ट होने की सूरत में ही कुछ हल निकलने की संभावना है।