गीता भवन मंदिर नवनिर्माण के उपलक्ष्य पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन….
पांवटा साहिब में स्थित गीता भवन मंदिर में भवन प्रांगण के निर्माण और सौंदर्यकरण के चलते आज सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
सुंदरकांड के इस पाठ में मुख्य रूप से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी,बलदेव तोमर एवं सुरेश गर्ग विशेष तौर पर उपस्थित रहे।जिन्होंने पूरी आस्था के साथ सुंदरकांड के पाठ में भागीदारी ली।
गीता मंदिर भवन के निर्माण में एक सुंदर रूप में मंदिर और एक अच्छी धर्मशाला का रूप बनकर तैयार होने वाला है जिसमें 22 कमरे बन रहे हैं दो बड़े हाल है।जो कि पांवटा साहिब नगरी को एक भव्य रूप देने वाली है।
इस उपलक्ष्य पर श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल,महासचिव अनिल गुप्ता,कोषा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,श्री श्री सनातन धर्म सभा के चेयरमैन अरविंद गुप्ता,मयंक महावर,नीरव गुप्ता, अजय सनसर वाल, मुकेश गुप्ता,अजय मंगल,शांति स्वरूप गुप्ता,आकाश मंगल, आदि उपस्थित रहे।