in

चेतावनी : यमुना और बाता नदी का बढ़े जलस्तर के चलते ने जारी किया अलर्ट…

चेतावनी : यमुना और बाता नदी का बढ़े जलस्तर के चलते ने जारी किया अलर्ट…

चेतावनी : यमुना और बाता नदी का बढ़े जलस्तर के चलते ने जारी किया अलर्ट…

नदी और नालों के निकट ना जाने की चेतावनी…

हिमाचल प्रदेश में 3 दिन भारी से बरसात होने के कारण 2 जिलों में भारी बारिश तूफान में बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके चलते पांवटा साहिब प्रशासन ने नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।

हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र पांवटा साहिब में प्रशासन ने चेतावनी जारी की करते हुए नदी नाले के समीप ना जाने की हिदायत दी है ताकि कोई जानी खतरा ना हो, प्रशासन ने इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

हुई भारी बारिश के कारण बाता नदी एवं यमुना नदी उफान पर है इसके आसपास रहने वालों को खतरा हो सकता है थोड़ी बारिश और होने से नदी में बाढ़ की स्थिति बन सकती है जिसके चलते प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई हुई है।

एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने व डीएसपी वीर बहादुर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है साथ ही उन्होंने आम जन मानस से अपील की है कि नदी नालों के समीप ना जाए और जो लोग रामपुर घाट में नदी के समीप रह रहे हैं वे सावधानी बरतें।

उन्होंने बताया की किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है गोताखोरों सहित जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न विभागों को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने इस दौरान गुर्जर समुदाय लोगों से अपील की है कि नदी नालों से दूर रहें।

बता दें की हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश जारी है और कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है रविवार सुबह की शुरुआती भी बारिश से हुई है इससे पिछली रात भी भारी भारी बारिश हुई है इस कारण कई जगह नुकसान की सूचनाएं भी आ रही है।

Written by Newsghat Desk

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की पार्किंग में भी सुरक्षित नहीं वाहन, मोटरसाईकिल का शीशा तोड़ा

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की पार्किंग में भी सुरक्षित नहीं वाहन, मोटरसाईकिल का शीशा तोड़ा

पांवटा साहिब : नारायण सेवा संस्थान अपंग लोगों का मसीहा….

पांवटा साहिब : नारायण सेवा संस्थान अपंग लोगों का मसीहा….