in

जब देर रात अचानक यहां पहुंच गए SDM -DSP, क्या देखा….

हरियाणा और उत्तराखंड से जुडी सीमाओं का भी किया निरीक्षण….

इलाके के कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए किया औचक निरीक्षण…

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

शुक्रवार देर रात एसडीएम व डीएसपी पांवटा साहिब ने प्रदेश की सीमा से जुड़े नाकों सहित इलाके ने विभिन्न स्थानों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन और डीएसपी बीर बहादुर ने औद्योगिक क्षेत्र रामपुरघाट, कुंजा मतरालिया, औद्योगिक क्षेत्र तारूवाला ने नाइट पेट्रोलिंग व पुलिस नाकों का निरीक्षण किया।

अब उचित मूल्य की दुकानों को खुलने-बंद करने की समयावधि की निर्धारित….

इसके इलावा यमुना बैरियर, विश्वकर्मा चौक, बांगरन चौक, हिमुडा कॉलोनी, शमशेरपुर, बद्रीपुर चौक, भूपुर, बातामंडी, सूरजपुर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।

जॉब अलर्ट : हिमाचल में भरे जाएंगे  प्रशासनिक, पुलिस सेवा सहित कई पद…

HPSSC ने 379 पदों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि….

हिमाचल में यहां होने जा रही 280 पदों पर भर्ती, 40 हजार है सैलरी….

हालांकि इस दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। फिर भी विभिन्न स्थानों पर तैनात कर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।

पास पड़ोस : ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत.…

पांवटा साहिब में युवक ने घर में घुस कर विवाहिता से की ऐसी अश्लील हरकत….

डीएसपी बीर बहादुर ने पूछे जाने पर बताया कि केवल कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी निगरानी आवश्यक है, ताकि पड़ोसी राज्यों से कोरोना प्रदेश को चोट ना कर सके।

यूं सरेआम राशन की दुकान से चल रहा था शराब का कारोबार….

हिमाचल सरकार ने भी ब्लैक फंगस महामारी घोषित किया….

Written by newsghat

अब उचित मूल्य की दुकानों को खुलने-बंद करने की समयावधि की निर्धारित….

अब पांवटा साहिब में युवक ने लगाया फंदा, मौत….