in

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

हिमाचल प्रदेश में एक क्रैशर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे के नीचे दबने से घायल हो गए। मामला प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के बाथू का है।

मिली जानकारी के अनुसार क्रैशर पर काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहाँ से दो मजदूरों को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चश्मदीदों के ब्यान कलमबद्ध करना शुरू कर जांच को आगे बढ़ा दिया है।

दरअसल, अद्यौगिक क्षेत्र के बाथू स्थित एक क्रैशर परिसर में चल रहे डपिंग साइट के निर्माण कार्य की अचानक दीवार गिर गई। सुबह सवेरे हुए हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान सहित पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है तीनो मजदूर पिछले रोज ही काम के सिलसिले में यूपी से बाथू पहुंचे थे। गुरुवार सुबह मजदूर साइट पर पहुंचे, तो अचानक ही दीवार गिर गई

हादसे के दौरान यूपी निवासी मुबारक, मुजमिद व दिलशाद मलबे में दब गए। तीनों को अन्य मजदूरों की मदद से मलबे से बाहर निकाल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से मुबारक व मुममिद को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

पीजीआई चंडीगढ़ में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

Written by Newsghat Desk

नाहन नगर परिषद डीजल घोटाले में जेई चालक बर्खास्त, 4 पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नाहन नगर परिषद डीजल घोटाले में जेई चालक बर्खास्त, 4 पर लटकी कार्रवाई की तलवार

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम