Fair deal
Dr Naveen
in

डॉ बिन्दल आज एक दिवसीय कालाअंब प्रवास पर रहे

डॉ बिन्दल आज एक दिवसीय कालाअंब प्रवास पर रहे
Shubham Electronics

डॉ बिन्दल आज एक दिवसीय कालाअंब प्रवास पर रहे

मोगीनंद में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन साहित कई विकास कार्यों को किया जनसमर्पित

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में नाहन विधानसभा क्षेत्र आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सडक, पुल, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षण सुविधाओं में ऐतिहासिक और शानदार उपलब्धियां हासिल की गई हैं जिसके कारण आज नाहन क्षेत्र का नाम प्रदेश में अग्रणी विधानसभा क्षेत्र के रूप में लिया जा रहा है।

Shri Ram

डा. राजीव बिन्दल आज शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के मोगीनंद में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगीनंद के अतिरिक्त भवन के लोर्कापण अवसर पर मोगीनंद में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने कालाअंब- त्रिलोकपुर सड़क में जाटांवाला खाले पर पुल की आधारशिला रखी तथा ईएसआई अस्पातल भवन कालाआम के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए भूमि पूजन भी किया।

Bhushan Jewellers 2025

डा. बिन्दल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाआम क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सेवाआें में विस्तार किया जा रहा है। आज जहां मोगीनंद उप स्वास्थ्य केन्द्र को अपना शानदार भवन मिला है वहीं करीब 94 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ईएसआई अस्पताल से औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में काम करने वाले हजारों मजदूरों के साथ आम जनों को बड़ा लाभ मिलेगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा और भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं के मार्गदर्शन में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। उन्होंने कहा कि इन चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस अब हाशिए पर पहुंच चुकी है और कुल 710 विधानसभा सीटों के चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से भी कम सीटों तक सिमट गई है।

डा. बिन्दल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में हिमाचल में हुए अभूतपूर्व और ऐतिहासिक विकास कार्यो की बदौलत तथा चार राज्यों के चुनावी नतीजों के परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार दोबारा से बनने वाली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत जनता ने एक बार फिर मोदी सरकार पर भरोसा जताया है और आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी यह देखने को मिलेगा।

डा. बिन्दल ने काला आम पंचायत में आज स्वास्थ्य और स्कूल के भवनों के लोकार्पण तथा पुल के शिलान्यास कार्यों के लिए पंचायत तथा क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री प्रताप ठाकुर, जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

रविवार को ज्ञानचंद धर्मशाला तारूवाला में लगेगा मॉड्यूलर कृत्रिम अंग माप शिविर

रविवार को ज्ञानचंद धर्मशाला तारूवाला में लगेगा मॉड्यूलर कृत्रिम अंग माप शिविर

प्रदेश सरकार सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए है कृत संकल्प : सुखराम चौधरी

प्रदेश सरकार सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए है कृत संकल्प : सुखराम चौधरी