Home NEWS डॉ राजीव बिंदल के नामांकन से पहले वरिष्ठ मुस्लिम नेता फरीज खान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल….

डॉ राजीव बिंदल के नामांकन से पहले वरिष्ठ मुस्लिम नेता फरीज खान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल….

0
डॉ राजीव बिंदल के नामांकन से पहले वरिष्ठ मुस्लिम नेता फरीज खान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल….

डॉ राजीव बिंदल के नामांकन से पहले वरिष्ठ मुस्लिम नेता फरीज खान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल….

 

भाजपा को करारा झटका मिश्रवाला के पूर्व बीडीसी मैंबर, वर्तमान भाजपा सरकार में हज कमेटी के मेंबर के रूप में है कार्यरत….

मिश्रवाला से पूर्व बीडीसी मेंबर फरीज खान जोकि पिछले बीजेपी कार्यकाल में 5 साल से कार्यरत है और वर्तमान सरकार में हज कमेटी के मेंबर के तौर पर कार्यरत हैं ने भाजपा के विधायक डॉ राजीव बिंदल के नामांकन से पहले भाजपा छोड कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।

इस मौके पर पूर्व बीडीसी सदस्य और मुस्लिम नेता फरीज खान ने बताया कि भाजपा छोड़ने का सबसे प्रमुख कारण विधायक राजीव बिंदल द्वारा उनकी पंचायत, उनके लोगों की लगातार अनदेखी करना और उनकी किसी भी प्रकार से सुनवाई ना होना है।

आपको बता दें कि पूर्व बीडीसी मेंबर फरीज खान की पत्नी रसीला बेगम मिसरवाला पंचायत में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचायत प्रधान हैं। हाल ही में हुए चुनावों में वह 960 वोट पर 9 प्रत्याशियों को हरा कर विजय रही हैं। मिश्रवाला पंचायत की वोटों की तो आज के समय में वहां पर कुल मिलाकर 2200 वोट हैं।

पूर्व बीएससी मेंबर फरीज खान समेत,छोटा प्रधान मोहम्मद इस्लाम उप प्रधान,प्रधान रसीला बेगम,अपने सभी वार्ड मेंबर सहित एवं गुलजार हुसैन, शराफत अली, बाबू खान, गुलफाम, महबूब, असलम, इस्लाम, वार्ड मेंबर गुलजार, सुमेर, यासीन, देवेंद्र शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, एहसान रावत, टिंकू राम, मंजूर अली पूर्व प्रधान मिशरवाला ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: