in , ,

तस्करी : चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्करी : चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

क्या हुआ जब पुलिस ने नशा तस्कर को रंगेहाथ पकड़ा….

पुलिस टीम जांच में जुटी, पूछताछ में हो सकता है अहम खुलासा….

न्यूज़ घाट/हमीरपुर

पुलिस थाना सदर के तहत दरकोटी गांव में एक युवक को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की पहचान विनोद कुमार निवासी गांव छतरैल के रूप में हुई है। पुलिस को यह सफलता दरकोटी गांव के पास गश्त के दौरान लगी है। इस दौरान जब विनोद कुमार वहां से गुजरा तो वह पुलिस को देखकर घबरा गया।

इस दौरान युवक ने हाथ में पकड़ा पैकेट फेंक दिया। शक होने पर जब फेंके गए बैग की जाँच की गई तो 141.15 ग्राम चरस बरामद की गई।

ये भी पढ़ें : कोराेना संकट : कैसे होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं…..

Sucide : पत्नी की मौत से गमगीन पति ने लगाया फंदा, मौत

दिल दहलाने वाली वारदात : “मुझे जिंदा जलाने का प्रयास” पालतू कुत्ता स्वाह….

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पांच अप्रैल तक पुलिस की रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : अब 15 अप्रैल तक प्रदेश में खुले रहेंगे ये शैक्षणिक संस्थान, जबकि…..

वारदात : बदमाशों ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास….

Written by newsghat

कोराेना संकट : कैसे होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं…..

वारदात : सिरमौर से लाया गया हत्या का आरोपी आईजीएमसी से फरार