in

दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को घर द्वार पर पहुंचाया राशन

दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को घर द्वार पर पहुंचाया राशन

नाहन। श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित किया गया दशमेश रोटी बैंक निरंतर समाज सेवा में अग्रसर है। आज दशमेश रोटी बैंक जिला मुख्यालय के साथ लगते करीब आधा दर्जन गांव के 50 जरूरतमंद परिवारों के घर तक पहुंचा। जिन्हें घर द्वार पर ही महिनें भर का राशन मुहैया करवाया गया।

दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि आज गांव जोगिबन, सतीवाला, रूखड़ी, पालियों, बर्मा पापड़ी, डाकरा समेत आसपास के क्षेत्र केगरीब व जरूरतमंद लोगों को महीनें भर का राशन वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक परिवार को 20 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दालें, रिफाईंड, तेल, नमक, चिन्नी समेत अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया गया है। इन लोगों में विधवा महिलाएं, गंभीर बिमारियों से ग्रस्त रोगियों समेत 5 से 6 बच्चों का आकेल पालन पोषण करने वालेऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया है जो दो समय का भोजन जुटाने के लिए कड़ी मश्कत कर रहे है।

उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक पिछले करीब 3 सालों से लगातार प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों तक महीने भर का राशन पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इस दौरान बहुत से लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दवाईयां आदि की मद्द की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे जरूरतमंद लोगों का मद्द करें। खाना व भोजन को व्यर्थ न करें। आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो भुखे पेट सोने को मजबूर है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह एक दूसरे की मद्द करते हुए ऐसे लोगों तक भी पहुंचे जो दो समय का भोजन जुटाने में असमर्थ है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, मीडिया प्रभारी सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, दीप, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सुभाष व दलीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Written by

पांवटा साहिब में 26 अगस्त को इन 16 स्थानों पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

पांवटा साहिब में 26 अगस्त को इन 16 स्थानों पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

वारदात : बदमाशों ने दिन दहाड़े ताला तोड़ कर उड़ाई नगदी

वारदात : बदमाशों ने दिन दहाड़े ताला तोड़ कर उड़ाई नगदी