in

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये 10 स्मार्टफोन, 7 फोन एक ही कंपनी के, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी है शामिल

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये 10 स्मार्टफोन, 7 फोन एक ही कंपनी के, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी है शामिल

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये 10 स्मार्टफोन, 7 फोन एक ही कंपनी के, लिस्ट में सैमसंग-शाओमी भी है शामिल

यदि आपका स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बन रहा है लेकिन आप यह लेकर कंफ्यूजन में है कि कौन सा स्मार्टफोन सही रहेगा| और सोच रहे हैं कि इस वक्त कौन से फोन ट्रेंड में चल रहे है| तो इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे है कि इस समय बाजार में कौन से फोन धड़ल्ले से बिक रहे हैं| ताकि आप आसानी से यह निश्चित कर सके कि आपको कौन सा फोन खरीदना है|

काउंटरपॉइंट के एक नई रिसर्च के मुताबिक, 2021 के टॉप-10 ग्लोबल स्मार्टफोन लिस्ट में Apple, Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन ने जगह बनाई| यदि सबसे अधिक की बात करें तो एप्पल के iphone मॉडल ने इस सूची में 7 स्थान प्राप्त किए हैं, जबकि Xiaomi ने दो स्थानों और सेमसंग ने एक स्थान पर अपना कब्जा जमाया है|

धड़ल्ले से बिके एप्पल के ये iPhone मॉडल

Sniffers05
Sniffers05

वर्ष 2021 में एप्पल कंपनी के टॉप 5 मॉडल थे| बात करे तो iPhone 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था| इस स्मार्ट फोन के बाद iPhone 12 Pro Max, iPhone 13, iPhone 12 Pro और iPhone 11 का नाम आता है| इन प्रमुख 3 मॉडलों ने apple कंपनी की कुल बिक्री में 41 प्रतिशत का योगदान दिया।

Bhushan Jewellers 04

रिसर्च बताती है कि एक मजबूत और ग्राहको का भरोसा बनाएं रखने वाला iOS यूजर बेस द्वारा 5G अपग्रेड की लंबित मांग ने iPhone 12 सीरीज की मात्रा का नेतृत्व किया।

काउंटरपॉइंट ने अपनी शोध में बताया है कि इसके अतिरिक्त iPhone 12 सीरीज के विलंबित लॉन्च ने कुछ छुट्टियों के मौसम की मांग को 2021 के शुरुआती महीनों में ट्रांसफर कर दिया है| लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज अच्छा परफॉर्म कर रही है| 2021 में iPhone 13 Q4 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है| इसके बाद iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Pro का स्थान आता है|

काउंटरपॉइंट के मुताबिक, वैश्विक बाजार में 4,200 से ज्यादा एक्टिव स्मार्टफोन मॉडल उपलब्ध थे, और टॉप-10 सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन मॉडल ने 2020 में 16% की तुलना में 2021 में कुल ग्लोबल स्मार्टफोन इकाई की बिक्री में 19% का योगदान दिया।

जम कर बिका सैमसंग का ये फोन

वर्ष 2021 में सैमसंग के Samsung Galaxy A12 ने छठवां स्थान प्राप्त किया है| अधिकांश देशों के सभी क्षेत्रों में A12 की मजबूत मांग दिखाई| टॉप बाजार की बात करें तो इसमें उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और पश्चिमी यूरोप शामिल है|

samsung के स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो एक शानदार कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी साइज, छह मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन और एक मजबूत सॉफ्टवेयर सपोर्ट, ने मॉडल को एक वैल्यू-फोर-मनी प्रोडक्ट बना दिया जो ग्राहकों की पसंद बन गया है|

samsung का मानना है कि दिसंबर 2021 में लांच हुआ A12 के उत्तराधिकारी गैलेक्सी A13 (5G) द्वारा इस गति में निरंतरता रखी जाएगी।

धूम मचाई में रेडमी के स्मार्टफोन ने

2021 की सूची में Xiaomi के Redmi 9A और Redmi 9 ने अपनी जगह बनाई है| इन स्मार्टफोन ने कंपनी की कुल बिक्री में 22 प्रतिशत का योगदान दिया है| कंपनी द्वारा लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है| कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन मॉडल जैसे Redmi 9A और 9 को इन प्राइस-कॉन्शियस क्षेत्रों में उतारा है| जहां पर कंपनी को अपनी एंट्री-टियर सीरीज के लिए कंपोनेंट की कमी का सामना करना पड़ा|

दुनिया में सबसे ज्यादा बिक्री वाले स्मार्टफोन की सूची (2021)

1. iPhone 12
2. iPhone 12 Pro Max
3. iPhone 13
4. iPhone 12 Pro
5. iPhone 11
6. Samsung Galaxy A12
7. Xiaomi Redmi 9A
8. iPhone SE 2020
9. iPhone 13 Pro Max
10. Xiaomi Redmi 9

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेंगे अनेकों कनेक्टेड फीचर्स

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू हुई टेस्ट राइड, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेंगे अनेकों कनेक्टेड फीचर्स

वाह ! होली से पहले आ गया Vivo का जबरदस्त Offer, रंग बदलने वाले इन Mobile पर मिल रहा धुआंधार डिस्काउंट

वाह ! होली से पहले आ गया Vivo का जबरदस्त Offer, रंग बदलने वाले इन Mobile पर मिल रहा धुआंधार डिस्काउंट