in

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित उनके दो साथियों मदन ठाकुर व दीपक चौहान को गिरफ्तार किया है. रात एक बजे शोघी स्थित होटल से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी को बालूगंज थाना में रखा गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर तक इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने इन पर दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं. पहले मामले के तहत आईपीसी की धारा 307 (हत्‍या का प्रयास) भी लगाई गई है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

ऐसी सूचना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों पर हमले के कारण ये धारा लगाई गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 188 भी लगाई है।

Sniffers05
Sniffers05

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

Bhushan Jewellers 03

पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उन पर पथराव भी किया, जिसके कारण शिमला एएसपी समेत कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।

Written by Newsghat Desk

तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के प्रथम चरण के लकी ड्रॉ 18 मार्च को

तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के प्रथम चरण के लकी ड्रॉ 18 मार्च को

हिमाचल में 19 और 20 मार्च को बर्फबारी बारिश के आसार, जाने होली के दौरान कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल में 19 और 20 मार्च को बर्फबारी बारिश के आसार, जाने होली के दौरान कैसा रहेगा मौसम