in

नगर परिषद पांवटा साहिब 18 मार्च से करेगी होली मेले का आयोजन, 20 और 21 मार्च को होगी सांस्कृतिक संध्या

नगर परिषद पांवटा साहिब 18 मार्च से करेगी होली मेले का आयोजन, 20 और 21 मार्च को होगी सांस्कृतिक संध्या

नगर परिषद पांवटा साहिब 18 मार्च से करेगी होली मेले का आयोजन, 20 और 21 मार्च को होगी सांस्कृतिक संध्या

26 मार्च को विशाल दंगल के साथ होगा मेले का समापन

मेले की शान झूलों की नीलामी कल यानि 8 मार्च को, नप की बैठक में हुआ निर्णय।

पांवटा साहिब में इस बार दो वर्ष बाद होने वाले नगर परिषद के मेले का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 18 मार्च से शुरू होगा जो दंगल के साथ 26 मार्च को समपन्न होगा।

यह निर्णय सोमवार को नगर परिषद की बैठक में लिया खये। बैठक चेयरपर्सन निर्मल कौर की अध्यक्षता में समपन्न हुई जिसमे कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन 18 मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा 20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्व कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

26 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष नगर परिषद द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि होली मेले में फ्लावर शौ, डाॅग शौ, बच्चो की चित्रकला प्रतियोगिता व महिला प्रतियोगिता व एक दिन रेडक्राॅस के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाया जाएगा।

मेले की शान झूलों की नीलामी कल यानि 8 मार्च को की जाएगी। बैठक में निर्मल कौर अध्यक्षा, ओम प्रकाश कटारिया उपाध्यक्ष, दीपक कुमार पार्षद वार्ड न0-2, राज रानी पार्षद वार्ड न0-3, दीपा शर्मा पार्षद वार्ड न0-4, अंजना भन्डारी पार्षद वार्ड न0-5, रविन्द्र पांल सिंह पार्षद वार्ड न0-6, रोहताश नांगिया पार्षद वार्ड न0-8, मीनू गुप्ता पार्षद वार्ड न0-9, मधुकर डोगरी पार्षद वार्ड न0-10, राजेन्द्र सिंह पार्षद वार्ड न0-11, ममता सैनी पार्षद वार्ड न0-12, सीमा देवी वार्ड न0-13, राजेन्द्र सिंह मान मनोनीत पार्षद, अशोक कुमार शर्मा मनोनीत पार्षद व कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, बारू राम शर्मा कनिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद पांवटा साहिब आदि मौजूद रहे।

बैठक में हुए ये हुए प्रमुख निर्णयः-

1. मेले मे लगने वाले झूले को नीलामी 08/03/2022 को की जाएगी। सबसे अधिक बोलीदाता/निविदाकार को दिया जाएगा।

2. मेले मे लगने वाली दुकानों/प्लाटों को भी इस बार ठेके पर दिया जाएगा, जिसमें जो ठेकेदार सबसे अधिक बोली/निविदा मे रेट भरेगा उस ठेकेदार/निविदाकार को प्लाट आबंटन का ठेका दिया जाएगा, परन्तु ठेकेदार नगर परिषद द्वारा निधार्रित रेट से अधिक रेट प्लाट/दुकानों का किराया वसूल नही कर पायगा।

3. मेले का समापन 26 मार्च को विशाल दंगल प्रतियोगित के साथ किया जाएगा तथा इस वर्ष दंगल प्रतियोगिता विजैता को इनानी राशि के साथ-साथ एक ट्राॅफी/समृति चिन्ह भी दिए जाने का निर्णय लिया गया।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

नया धमाकेदार रिचार्ज प्लान 329 में, मिलेगा 1000 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये मुफ्त सुविधाएं

नया धमाकेदार रिचार्ज प्लान 329 में, मिलेगा 1000 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत ये मुफ्त सुविधाएं

तिलक राज ने संभाला भाजपा प्रदेश सचिव का कार्यभार

तिलक राज ने संभाला भाजपा प्रदेश सचिव का कार्यभार