in

नशीली ड्रग्स आपूर्ति प्रकरण : नौकर के नाम पर हो रहा था काला कारोबार

नशीली ड्रग्स आपूर्ति प्रकरण : नौकर के नाम पर हो रहा था काला कारोबार

नशीली ड्रग्स आपूर्ति प्रकरण : नौकर के नाम पर हो रहा था काला कारोबार

हिमाचल नारकोटिक्स ब्यूरो की जांच में लगातार हो रहे बड़े खुलासे

बहुचर्चित नशीली ड्रग्स आपूर्ति प्रकरण में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि ड्रग्स निर्माता कंपनी का आरोपी मालिक अपने नौकर के नाम से काला कारोबार चलाता रहा है।

जांच के दौरान हिमाचल नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम जब राजस्थान के सीकरी में आरोपी डब्ल्यूबी मेडिकोज के मालिक के पते पर पहुंची तो यह पता एक झोपड़ी का निकला।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

जांच में पता चला है कि इस झोंपड़ी में रहने वाला शख्स उस मेडिकोज फर्म में बतौर नौकर काम करता है, लेकिन असली मालिक ने सारे दस्तावेज उसके नाम से बना रखे हैं।

Sniffers05
Sniffers05

यही नहीं इस समय आरोपी मालिक और नौकर दोनों ही फरार हैं। एक अन्य मामले में हरियाणा की फार्मा कंपनी पर भी सीआईडी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।

Bhushan Jewellers 03

यह कंपनी भी दवाओं की खरीद-फरोख्त के पक्के बिल नहीं दिखा पाई है। वहीं, तीसरी कंपनी जैनेट फार्मा के आरोपी मालिक और प्रबंधक पहले से ही हिरासत में चल रहे हैं।

इन्हें अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। डीएसपी नारकोटिक्स दिनेश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है।

फर्जी बिलों के जरिए हो रही थी दवाइयों की सप्लाई

उक्त बहुचर्चित प्रकरण बद्दी में सीआईडी की छापामारी के बाद सामने आया। पहली एफआईआर दर्ज होने के बाद ड्रग्स माफिया अब धीरे-धीरे बेपर्दा हो रहा है। ड्रग माफिया फर्जी बिलों के नाम पर ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था।

दवाइयों को जहां भेजा जा रहा था, वहां की हकीकत कुछ और है। वहां ऐसी कोई सप्लाई नहीं पहुंच रही है। इससे सीआईडी को ड्रग्स आपूर्ति के बड़े खेल का अंदेशा हुआ। उसी के बाद जांच आगे बढ़ती गई। अब नए खुलासे हो रहे हैं।

Written by Newsghat Desk

पेंशनरों की मांग जल्द गठित की जाए जेसीसी, बढ़ रही नाराजगी

पेंशनरों की मांग जल्द गठित की जाए जेसीसी, बढ़ रही नाराजगी

बैंक हड़ताल बनेगी आपके लिये समस्या, जल्द कर लीजिये अपना काम…

बैंक हड़ताल बनेगी आपके लिये समस्या, जल्द कर लीजिये अपना काम…