in

पति से आगे निकली पत्नी, मनी लॉड्रिंग की निकली मास्टरमाइंड…

पति से आगे निकली पत्नी, मनी लॉड्रिंग की निकली मास्टरमाइंड…

पति से आगे निकली पत्नी, मनी लॉड्रिंग की निकली मास्टरमाइंड…

धमकी का मामला भी आया सामने…

ठग सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी एक्‍ट्रेस लीना मारिया पॉल खुद भी ठग महिला है,वह अपने पति की ओर से चलाए जा रहे धोखेबाजी के धंधे की मास्टरमाइंड है,यह दावा प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में दाखिल चार्जशीट में किया है।

चार्जशीट में कहा गया है कि लीना मारिया पॉल ने सबूतों के सामने आने पर भी लेन-देन से इनकार किया है और यहां तक कि सुकेश चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बारे में पता चलने पर उसने अपने पास मौजूद सभी सबूत मिटा दिए हैं।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

कथित रूप से धमकी का मामला भी आया सामने…

Sniffers05
Sniffers05

चार्जशीट में कहा गया है कि सह-आरोपी अरुण मुथु, आनंद मूर्ति और जगदीश ने ईडी अधिकारी के सामने वो घटनाएं बताई हैं, जब लीना पॉल ने उन्हें कथित रूप से धमकी दी थी, शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर का सामना उसकी कथित सहयोगी पिंकी ईरानी कराया गया था, पिंकी ने कथित तौर पर उसे तिहाड़ जेल में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मिलवाया था।

Bhushan Jewellers 03

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी एवं अभिनेत्री लीना मारिया पॉल से लक्जरी गाड़ियां,फोन और अन्य महंगे गिफ्ट मिले थे। प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट में इस बात का भी दावा किया है।

50 सवालों के घेरे में हैं सभी आरोपी…

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जांच एजेंसी ने चंद्रशेखर और पिंकी ईरानी का आमना सामना कराने के लिए अदालत से अनुमति ली थी,पिंकी फिलहाल ईडी की हिरासत में है, जांच में शामिल होने के लिए बुलाए जाने के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, चंद्रशेखर और पिंकी दोनों से एक ही तरह के सवाल पूछे गए, रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी जानना चाहता था कि पिंकी ने उसकी मदद कैसे की.

एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों से 50 सवाल किए गए और उनके बयानों में मामूली विरोधाभास था, सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल को हाल ही में ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जेल से चलाए जा रहे एक कथित जबरन वसूली रैकेट के तहत गिरफ्तार किया था।

Written by Newsghat Desk

पहले घर में बुलाया, फिर पीट पीट कर मार डाला युवक

पहले घर में बुलाया, फिर पीट पीट कर मार डाला युवक

डिलीट हुआ डाटा फिर से मिलेगा वापस, ना हों परेशान…

डिलीट हुआ डाटा फिर से मिलेगा वापस, ना हों परेशान…