in

पहले की फोन पर की बात फिर लगा दी नदी में छलांग, पढ़े क्या है पूरा मामला

पहले की फोन पर की बात फिर लगा दी नदी में छलांग, पढ़े क्या है पूरा मामला

 

हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा शहर से लगते परेल में एक नाबालिग लड़की ने निर्माणाधीन पुल से रावी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के मुताबिक 17 साल कि एक नाबालिग लड़की निवासी गांव परमस, डाकघर किलाड़ पांगी स्कूल में छुट्टियां के चलते अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने गई हुई थी।

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार नदी के पास से गुजर रहे लोगों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:45 बजे एक लड़की फोन पर बात करते हुए परेल में निर्माणाधीन पुल पर आई।

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

जैसे ही वह पुल के पास पहुंची उसने पुल के बीच पहुंचकर उसने अपने फोन को पुल पर नीचे रख दिया, उसके बाद जूते उतारे और देखते ही देखते नदी में छलांग लगा दी।

नदी में पानी अधिक होने व अंधेरे के चलते लड़की का कोई भी पता नहीं चल पाया।
शनिवार को पुलिस ने रावी नदी में सर्च अभियान चलाया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल पाया।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

पुलिस ने रविवार को फिर से स्थानीय लोगों के साथ रावी नदी में सर्च अभियान चलाया तो लड़की का शव उदयपुर के समीप बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे लेने के बाद मेडिकल काॅलेज पहुंचा दिया है, जहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

बता दें कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के पुल पर रखे मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। पुलिस फिलहाल जानने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार लड़की फोन पर किस से बात कर रही थी और यदि पर भी रहेगी तो कहीं उसकी मौत का कारण वह फोन कॉल तो नहीं है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया है कि पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं वही फोन को अपने कब्जे में लेकर ब्लॉक खुलवा कर उसकी कॉल डिटेल्स को जाने की कोशिश की जा रही है शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

Himachal News : कूड़े के ढेर में फैंका नवजात, देवभूमि में ममता हुई शर्मसार

सिरमौर : स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में धूम मचा रही दुगाना क्रिकेट टीम, गिरिपार में अभी तक पांच खिताब किये हासिल