पांवटा साहिब में ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ! मुकदमों की जानकारी अब आसान….
पांवटा साहिब में न्यायिक सेवाओं को आसान बनाने के लिए एक नई पहल शुरू हुई। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया ने ऑनलाइन ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। यह सुविधा मुकदमों से जुड़ी जानकारी को सरल बनाएगी।
इस अवसर पर ई-न्यायालय के न्यायाधीश अजय मोहन गोयल, पांवटा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपिल शर्मा, विकास गुप्ता, एसीजीएम विशाल तिवारी, जेएमएफसी और अन्य उपस्थित रहे। केंद्र का उद्देश्य फरियादियों को बेहतर सुविधाएं देना है।
ई-सेवा केंद्र मुकदमों की स्थिति, अगली सुनवाई की तारीख और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करेगा। लोग मोबाइल पर ई-कोर्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इससे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के अवकाश की जानकारी भी मिलेगी।
इस पहल से फरियादियों को कोर्ट की कार्यवाही समझने में आसानी होगी। पांवटा कोर्ट के सीनियर सुप्रीटेंडेंट जोगिंद्र तोमर, सीनियर वकील ओपी चौहान, नितिन शर्मा और अन्य ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
यह केंद्र तकनीक के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और सुलभ बनाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
पांवटा साहिब का यह कदम हिमाचल प्रदेश में डिजिटल न्यायिक सेवाओं को बढ़ावा देगा। अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे केंद्र खोलने की योजना है। यह न्याय तक पहुंच को और आसान बनाएगा।