Home NEWS Crime/Accident पांवटा साहिब में दिन दहाड़े मारपीट, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब में दिन दहाड़े मारपीट, मामला दर्ज….

0
पांवटा साहिब में दिन दहाड़े मारपीट, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब में दिन दहाड़े मारपीट, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब के सूरजपुर में दुकान पर दिन दहाड़े मारपीट करने का मामले सामने आया है।पुलिस को शिकायत देते हुए जुनैद ईकबाल पुत्र मौहम्मद तारीक निवासी गाँव सुरजपुर पाँवटा साहिब ने बताया कि आज दिनाँक 27 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे यह और इसका मित्र अपने गाँव की एक दुकान पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे।

इसी दौरान इसके गाँव का एक लड़का सुल्तान पुत्र मो इस्लाम बाईक व अन्य किसी व्यक्ति के साथ इसके पास आकर रुक गया व उससे कोल्ड ड्रिंक माँगने लगा।

जब उसने उसको कोल्ड ड्रिंक देने से मना किया तो यह उठकर जाने लगा तो सुल्तान ने इसका रास्ता रोककर खड़ा हो गया तथा इसके साथ धक्का मुक्की करने लगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

यह अपना बचाव करके इधर उधर भगाने लगा कि तभी सुल्तान ने इसके सिर पर किसी चीज से वार किया जिसके लगने से इसके सिर तथा कान पर चोट आई है।

वहीं, कार्यवाही करते हुए रणवीर सिंह ने अभियोग सख्यां 207/22 u/s 341,323 IPC पंजीकृत थाना किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: