in

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम

पांवटा साहिब में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयार प्रशासन : राम कुमार गौतम

वर्चुअल संवाद के माध्यम से लिया जायजा…..

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सिरमौर राम कुमार गौतम ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से पांवटा उपमंडल में मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। इस दौरान उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उपमंडलाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने दी यह जानकारी

मानसून के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित किया गया है । मानसून के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग तथा नगरपरिषद द्वारा सड़कों तथा नालियों को बहाल करने के लिए मशीनरी व अन्य आवश्यक उपकरणों को तैनात किया गया है। इस के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा मानसून के दौरान जहां सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर मशीनरी की व्यवस्था कर ली गई है ताकि यातायात प्रभावित न हो और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी विभागों द्वारा मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयरियां कर ली गई है। प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उपमंडल स्तर पर सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की कमेटी गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में मानसून के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देने के लिए पांच कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 01704-222373 तथा नोडल अधिकारी का नंबर 9418153385, इसी प्रकार जल शक्ति विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी का नंबर 9418087758 तथा विद्युत विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम जो 24*7 सेवा देगा, नंबर 01704-222394 तथा नोडल अधिकारी का नंबर 7018804663, नगरपरिषद में स्थापित कंट्रोल रूम जो 24*7 सेवा देगा, नंबर 01704-222164 तथा नोडल अधिकारी का नंबर 9805601726 पर सूचित कर सकते हैं।

इस के अतिरिक्त उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग से संबंधित सूचना उपमंडल अधिकारी (नाo) में स्थापित कंट्रोल रूम जो 24*7 सेवा देगा, नंबर 01704-224100 तथा नोडल अधिकारी तहीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री का नंबर 9418659000 पर सूचित कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

डपिंग साइट के पास दीवार गिरी, 3 मजदूर दबे, 2 घायल PGI चंडीगढ़ रेफर

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर खाई में गिरी PWD की गाड़ी, चालक की मौत

पांवटा साहिब-शिलाई NH पर खाई में गिरी PWD की गाड़ी, चालक की मौत