Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब में रिहायशी मकान में भारी मात्रा में शराब बरामद, मामला दर्ज….

पांवटा साहिब में रिहायशी मकान में भारी मात्रा में शराब बरामद, मामला दर्ज….
Shubham Electronics
Diwali 01

पांवटा साहिब में रिहायशी मकान में भारी मात्रा में शराब बरामद, मामला दर्ज….

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा दबिश देने पर एक रिहायशी मकान में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

Shri Ram

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस पांवटा साहिब बाजार, शमशेरपुर, बद्रीपुर में गश्त पर थी तो करीब 8:30 बजे पुलिस बातापुल चौक पहुंची तो सूचना मिली की कोई व्यक्ति रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है।

पुलिस ने तभी रिहायशी मकान में मौके पर दबिश दी और पाया कि अंकुश उर्फ मोनू पुत्र स्व श्री रमेश निवासी गांव सूरजपुर अपने रिहाईशी मकान सूरजपुर मे घर के साथ बने भूसा टीन कमरा में नजायज शराब की खरीद फरोख्त का धंधा करता है।

पुलिस द्वारा उसके मकान के साथ बने भूसा टीन कमरा की तलाशी ली गई,तो सडक NH की ओर कोने में एक खुली गत्ता पेटी KING FISHER PREMIUM MALT STRONG BEER लिखा पाया गया, जिसके अन्दर 12 बंद बोतले कांच मार्का KING FISHER STRONG, FOR SALE IN HARYANA ONLY, प्रत्येक बोतल पर 650 ML लिखा पाया गया।

दूसरी ओर 4 खुली गत्ता पेटियों जिन पर VRV FOODS LIMITED लिखा था जिनके अन्दर एक पेटी में 12 बोतले बंद, दुसरी पेटी में 05 बोतले बंद कांच मार्का ‘VRV संतरा’FOR SALE IN HP ONLY, प्रत्येक बोतल पर 750ML लिखा था।

Diwali 02

तीसरी पेटी में 12 बोतलें बंद व चौथी पेटी में 08 बोतले शराब मार्का ‘टैंगों संतरा’FOR SALE IN CHANDIGARH UT ONLY, प्रत्येक 750ML लिखा था।

Diwali 03
Diwali 03

एक अन्य गत्ते की पेटी जो टेप से बंद थी जिस पर ROYAL STAG लिखा था , आदि बरामद की गई है। बंद ROYAL STAG पेटी को खोलकर चैक किया गया तो पेटी के अन्दर 12 बोतले कांच मार्का ‘ROYAL STAG’ FOR SALE IN HARYANA ONLYप्रत्येक 750ML लिखापाया गया है।

जिसपर अंकुश उर्फ मोनू मौके पर कोई भी लाईसेस/ परमिट पेश नहीं न कर सका । जिस पर मुकदमा न0 159/22 दिनांक 20/07/22 जुर्म जेर धारा 39(i)a HP EXCISE ACT पंजीकृत थाना हुआ है ।

यह सारी तफ्तीश PSI मनोज कुमार द्वारा अमल मे लाई गई है तथा सफलता भी हासिल हुई है।

वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया की उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब समेत हिरासत में ले लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा : खड़ी बस में जा टकराई बाईक, एक की मौत दूसरा रैफर

दर्दनाक हादसा : खड़ी बस में जा टकराई बाईक, एक की मौत दूसरा रैफर

विद्युत सब स्टेशन में ब्लास्ट से लाखों के उपकरण जले, घबराए स्टाफ ने भाग कर बचाई जान…

विद्युत सब स्टेशन में ब्लास्ट से लाखों के उपकरण जले, घबराए स्टाफ ने भाग कर बचाई जान…