in

पांवटा साहिब में 18 से 26 मार्च तक आयोजित होगा होली मेला : विवेक महाजन

पांवटा साहिब में 18 से 26 मार्च तक आयोजित होगा होली मेला : विवेक महाजन

पांवटा साहिब में 18 से 26 मार्च तक आयोजित होगा होली मेला : विवेक महाजन

17 से 19 मार्च तक गुरुद्वारा साहिब के धार्मिक मेले का भी होगा आयोजन

 

होली मेले के आयोजन के संदर्भ में आज पांवटा साहिब में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने की।

बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा, पार्षदों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व व्यवस्थाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, ताकि मेले के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

Sniffers05
Sniffers05

उपमंडल दंडाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब में इस वर्ष होली मेला 18 से 26 मार्च तक नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुरुद्वारा साहिब में भी 17 से 19 मार्च तक धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा।

Bhushan Jewellers 04

उन्होंने बताया कि 18 से 26 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले होली मेले के दौरान 20 व 21 मार्च को दो सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाबी व हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मेले में झूले, दंगल, डॉग शो, चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए तम्बोला का आयोजन भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र के उत्पादों जैसे स्ट्रॉबेरी, गुड़-शक्कर आदि की प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, नगर पालिका पांवटा साहिब के पार्षद, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद ठाकुर अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Written by newsghat

दादी के संस्कार में जा रहे पोता-पोती की सड़क दुर्घटना में मौत

दादी के संस्कार में जा रहे पोता-पोती की सड़क दुर्घटना में मौत

वाह! बाजार में जल्द आने वाला है Mahindra Bolero लग्जरी टूरिस्ट, स्लीप और किचन सॉल्व के साथ पूरा…

वाह! बाजार में जल्द आने वाला है Mahindra Bolero लग्जरी टूरिस्ट, स्लीप और किचन सॉल्व के साथ पूरा…