

पांवटा साहिब में 5 नबंवर को बड़े शान से निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा
यहां जाने, क्या रहेगा रथयात्रा का रूट और खास क्या…
पांवटा साहिब में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन 5 नबंवर को पूरे उत्साह के साथ किया जाएगा। श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा हर वर्ष की भांति स्वामी परमानन्द जी महाराज (अध्यक्ष, मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) की उपस्थिति में होगी।

रथ यात्रा को लेकर श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमे यात्रा को लेकर अंतिम रूपरेखा बनी।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया की यात्रा पांच नबंवर दिन शनिवार को बद्रीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी और गुरू गोविंद सिंह चौक, शमशेरपुर, मेन बाजार, गीता भवन होते हुये भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न होगी। जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि रथयात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को भक्तो द्वारा खींचा जाना और हरीनाम संकीर्तन होता है जो शहर को भक्तिमय वातावरण प्रदान करता है।
इस आयोजन में श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित, भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर, शिवमंदिर बद्रीपुर, सब्जीमंडी समिति, सनातन धर्मसभा, खाटूश्याम समिति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विश्वहिन्दू परिषद, बजरंगदल, नव शिवशक्ति युवा मण्डल सहित पांवटा साहिब कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाये शामिल होते हैं।


बैठक के दौरान हरविन्द्र कुमार अध्य्क्ष, संदीप खुराना, अशोक शर्मा, संतराम शर्मा, अमित महेता, नीरज उदवानी, कमल वर्मा, संजय खंडूजा, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।




