Home NEWS Crime/Accident पांवटा साहिब वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, खारा के जंगल में की 1000 लीटर लाहन नष्ट….

पांवटा साहिब वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, खारा के जंगल में की 1000 लीटर लाहन नष्ट….

0
पांवटा साहिब वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, खारा के जंगल में की 1000 लीटर लाहन नष्ट….

पांवटा साहिब वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, खारा के जंगल में की 1000 लीटर लाहन नष्ट….

 

पांवटा साहिब वन मण्डल की टीम ने खारा के जंगलों में छापामार कारवाई करते हुए अवैध शराब की तीन भट्टियां नष्ट की है।

सुदूरवर्ती स्थानों में लगी इन भट्ठियों में 7 ड्रमों में रखा लगभग एक हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया है।

सुबह सवेरे में पेश लाई गई इस वन विभाग की बड़ी कार्यवाही मीटिंग के काफी लोग शामिल रहे। जिन्होंने टीम ने जंगल को कॉम्ब किया व दूरस्थ खालों के साथ बनी भट्ठियों में मौजूद ड्रमों को काट कर नष्ट किया गया व कच्ची शराब को बहाया गया।

वन विभाग की इस कार्यवाही में वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक सीमा, मनीषा व वनकर्मी बलबीर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: