पांवटा साहिब : स्टाइल स्टोरी बुटीक का हुआ शुभारम्भ
गुरु गोबिंद सिंह चौंक के नजदीक बद्री नगर में स्टाइल स्टोरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखराम चौधरी ने किया। खापड़ा प्लाई एंड ग्लास हाउस के मालिक नरेश खापड़ा की पुत्रवधू ने स्टाइल स्टोरी बुटीक खोला है आज शुभारंभ के अवसर पर लोगों ने भारी खरीदारी की।
स्टाइल स्टोरी बुटीक में महिलाओं से सम्वन्धित डिज़ाइनर सूट, साड़ी, इमिटेशन जेवेलरी, पर्स का सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध रहेगा। इसके अलावे ब्लाउज़, सूट आदि की सिलाई-कढ़ाई बुनाई, फॉल-पिको भी की जाएगी।
बुटीक के प्रोपराइटर बीनू खापड़ा ने बताया कि शहर में बेहतरीन फैशन के हिसाब से एक बुटीक की भारी डिमांड थी जिसके लिए उन्होंने बुटीक खोलने का फैसला किया
इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी ने बुटीक के की प्रोपराइटर मालिक बीनू खापड़ा को बधाई दी और एक नया व्यवसाय शुरू करने के उनके प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि उनके जैसी महिला उद्यमी एक सच्ची प्रेरणा हैं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने कहा, “यह पहल ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को दर्शाती है, जहां महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।