पांवटा साहिब : PM श्री स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान! बच्चों ने लगाए 50 पौधे
पांवटा साहिब: PM श्री बॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित “एको क्लब लाइव मिशन” के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करना और उन्हें प्रकृति से भावनात्मक रूप से जोड़ना। बच्चों ने अपनी माँ के नाम एक-एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली।
अभियान के तहत कुल 50 पौधे रोपे गए। यह पहल विद्यार्थियों के लिए न केवल एक पर्यावरणीय शिक्षा बनी, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव भी रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा अगर एक पौधे को अपना मीत बना ले, तो पृथ्वी को हरा-भरा बनाना संभव है।
एको क्लब इंचार्ज विनीता कुमारी ने अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ पर्यावरण के लिए जरूरी है, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक कदम भी है।
विद्यालय स्टाफ ने भी पूरे जोश से इस अभियान में भाग लिया। सभी शिक्षकों ने बच्चों को पौधों की देखभाल करने, उन्हें पानी देने और बढ़ते देखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संकल्प लिया कि वे रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
यह पहल न सिर्फ एक जागरूकता कार्यक्रम था, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत भी। माँ के नाम पौधा लगाकर बच्चों ने भावनाओं और प्रकृति के बीच एक सुंदर रिश्ता जोड़ा।
विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।