पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद भरने हेतु काउंसलिंग की तिथि 27 व 28 जून, साथ लाने होंगे ये दस्तावेज
प्रांरम्भिक शिक्षा खण्ड सतौन में एसडीएम कफोटा के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद भरने हेतु काउंसलिंग की तिथि 27 व 28 जून एसडीएम कफोटा के आदेशा अनुसार सुनिश्चित की गई है।
सभी आवेदकों को आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित आय व मूल निवासी प्रमाण पत्र सहित काउंसलिंग के लिए 27 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठवार, उधोग, क्यार मंगोला, कफोटा -2, ढांग रूहाना, सखोली, दवाना गवाजुन, पारवालो लवागो, कोड़गा, माना, खनलोग, कांटी मशवा, सठौड़, झलोटी तथा 28 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खील, पोका, चांदनी, अम्बोन, शिंगी, ढाब पिपली, जाजली भेडेवाली व राजकीय माध्यमिक पाठशाला भजोन, मानल,भाग हाबड़ा, सठोड़, शिल्ली उधोग आदि को बीआरसीसी कार्यालय सतौन में 10 बजे
तक काउंसलिंग के लिए पहुंचे।
खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रतिराम रंगवाल ने बताया कि सभी अभियार्थी को 24 जून तक खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय सतौन में किसी भी कार्य दिवस पर अपने कागजात जमा करवाने होंगे।