पावर कट : अब 3 अप्रैल को यहां रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
11 केवी फीडर पर मुरम्मत कार्य के कारण रहेगी विद्युत बाधित….
मौसम खराब होने पर अगले दिन होगा शेष कार्य, लोगों से सहयोग की अपील
न्यूज़ घाट/धर्मशाला
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी बरवाला फीडर के आवश्यक रखरखाव के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, सिद्धबाड़ी, बाग्नी, तपोवन, रंसार छैंटी, बरवाला और झियोल इत्यादि गांवों में 3 अप्रैल, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें : पावर कट : 2 अप्रैल को यहां रहेगी बिजली आपूर्ति बंद…
उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें : अब 15 अप्रैल को स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर निर्णय….
Crime : वरिष्ठ अधिकारी यूं करता था महिला अधिकारी का यौन उत्पीडन..