in , ,

पुलिस को बड़ी सफलता : बाईक चोर गिरोह गिरफ्तार, पढ़ें कितनी बाईकें बरामद…..

पुलिस को बड़ी सफलता : बाईक चोर गिरोह गिरफ्तार, पढ़ें कितनी बाईकें बरामद…..

पांवटा साहिब के ही ये दो युवक देते थे वारदात को अंजाम…..

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने उगले राज, यूं होती थी बाईकें गायब…..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का भांडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। मामले की जांच के दौरान पुलिस में बदमाशों से 5 बाईकें बरामद की हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने बीते सप्ताह एक बाइक चोरी के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था।

पुलिस को संदिग्ध से पूछताछ के दौरान अहम सुराग हाथ लगे। बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने एक ओर मैकेनिक को हिरासत में लिया।

Gurudwara Paonta Sahib 001
Gurudwara Paonta Sahib 001

ये भी पढ़ें :  बैंक फ्रॉड : दो अलग खातों से पेटीएम के माध्यम से उड़ाए 2.88 लाख…..

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमरकोट (पांवटा साहिब) का निवासी दीपक कुमार बाइक चोरी कर अपने साथी मैकेनिक जगत राम (निहालगढ़) को देता था।

अपने कब्जे में आने के बाद जगत राम बाइक के पुर्जे बदल कर उसे सस्ते दामों पर बेच देता था।

पुलिस को मामले में कई और लोगों की मिलीभगत का संदेह है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पूछे जाने पर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की पांच बाईकें बरामद की गई है।

उन्होने बताया कि मामले की जांच जारी है।बदमाशों से पूछताछ चल रही है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

Written by newsghat

बैंक फ्रॉड : दो अलग खातों से पेटीएम के माध्यम से उड़ाए 2.88 लाख…..

350 किग्रा चूरापोस्त मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, ये 3 गिरफ्तार…..