in

पैरापिट से टकराई कार, दुकान में जा घुसी हादसे में दो लोग घायल, दुकान क्षतिग्रस्त

पैरापिट से टकराई कार, दुकान में जा घुसी हादसे में दो लोग घायल, दुकान क्षतिग्रस्त

पैरापिट से टकराई कार, दुकान में जा घुसी
हादसे में दो लोग घायल, दुकान क्षतिग्रस्त

बीती रात को एक सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए। वहीं, कार के दुकान के अंदर घुसने से दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अम्ब से ऊना की ओर जा रही कार स्थानीय चौक में तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे वाहन की लाइटों के चलते अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पैरापिट से टकराकर दुकान के भीतर जा घुसी।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

दुकानदार विनोद कुमार शर्मा जब सुबह दुकान खोलने के लिए आए तो दुकान की दशा देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि कार पैरापिट को तोड़ते हुए दुकान के भीतर तक घुस आई है।

Sniffers05
Sniffers05

हादसे की सूचना उन्होंने पुलिस चौकी जोल से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचेे, लेकिन दोनों पक्षों में दुकान और कार चालकों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Bhushan Jewellers 03

आपको बता दें कि स्थानीय चौक में इस तीखे मोड़ पर अब तक कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसी के चलते दुकानदारों की मांग पर यहां पैरापिट और साइन बोर्ड लगाए गए थे।

इसी के साथ सड़क पर रंबल स्ट्रिप लगाने के बाद हादसों में कमी आई थी, लेकिन अब रंबल स्ट्रिप और साइन बोर्ड हटने के बाद लगातार गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है।

दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर फिर से साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि हादसे न हों।पुलिस चौकी जोल प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि बड़ूही में हुए सड़क हादसे में दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

Written by Newsghat Desk

खाई में गिरी पर्यटकों से भरी गाड़ी, चालक की मौत

खाई में गिरी पर्यटकों से भरी गाड़ी, चालक की मौत

सॉल्वर गैंग पर चला चाबुक, खारिज हुई जमानत याचिका…

सॉल्वर गैंग पर चला चाबुक, खारिज हुई जमानत याचिका…